- Home
- Career
- Education
- हीरोइन बनना चाहती थीं फेल हुईं, अब टिक टॉक पर सिखाती हैं अंग्रेजी; एक वीडियो से कमाती हैं लाखों
हीरोइन बनना चाहती थीं फेल हुईं, अब टिक टॉक पर सिखाती हैं अंग्रेजी; एक वीडियो से कमाती हैं लाखों
| Published : Jan 04 2020, 04:00 PM IST / Updated: Jan 04 2020, 04:37 PM IST
हीरोइन बनना चाहती थीं फेल हुईं, अब टिक टॉक पर सिखाती हैं अंग्रेजी; एक वीडियो से कमाती हैं लाखों
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
गीत के संघर्ष कहानी सुन हर कई दंग है। इनका असली नाम संगीता जैन है हालांकि सोशल मीडिया पर वो गीत नाम से फेमस हैं। वो टिक-टॉक पर मोटिवेशन और इंग्लिश टीचिंग वीडियो बनाती हैं।
28
गीत बचपन से एक्टर बनने का सपना देख रही थी उसके लिए उन्होंने कोशिश की लेकिन एक हादसे में उनका यह ख़्वाब टूट गया। गीत बताती हैं कि जब वो फिल्मों में रोल पाने के लिए कोशिश कर रही थीं तभी उनका एक्सीडेंट हो गया और वो व्हील चेयर पर आ गईं।
38
पर इस हादसे के बाद गीत ने हार नहीं मानी और वो लगातार मेहनत करती रहीं। उन्होंने साल 2014 में जी टीवी के 'रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट सिने स्टार की खोझ' में उन्होंने भाग लिया और व्हील चेयर पर डांस किया। इसके बाद उन्हें काफी चर्चा मिली लेकिन सफलता नहीं मिली।
48
फिर टिक-टॉक एप पर गीत ने मोटिवेशन, फनी, कॉमेडी वीडियो बनाने शुरू किए। उन्होंने अपनी दादी के साथ वीडियोज बनाए जो काफी पसंद किए गए। इसके बाद उन्होंने एक दिन इंग्लिश सिखाने का वीडियो शेयर किया जिसके बाद उनके फॉलोवर्स 1 लाख तक पहुंच गए।
58
दरअसल गीत का अंदाज ए बयां और एक्सेंट लोगों को पसंद आता है। कम लोग ही जानते हैं कि गीत अमेरिका में वकालत की प्रैक्टिस कर चुकी हैं इसलिए वह अंग्रेजी में इतनी उस्ताद हैं।
68
उम्र में यंग टिक-टॉकर्स से काफी बड़ी और अनुभवी गीत की टिकटॉक के ज़रिए ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। उनके इंग्लिश सिखाने के वीडियो बहुत वायरल होते हैं।
78
वह रोजमर्रा जिंदगी में बोले जाने वाले आसान शब्दों को इंग्लिश में सिखाती हैं। कुकिंग के टिप्स भी गीत इंग्लिश में देती है। गीत इस समय टिकटॉक पर ख़ूब वायरल हैं उनके 4.5 मिलियन फॉलोवर्स और 51.4 सब्सक्राइबर्स हैं। (जी टीवी के शो के दौरान गीत)
88
इन टिक-टॉक वीडियोज ने उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल दी है। टिक-टॉक की पॉप्युलर क्रिएटर का ब्लू याइन उनको मिल चुका है। वो यहां से लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं। फेसबुक, इंस्टा ट्विटर पर गीत मोटिवेशन कोट लिखकर शेयर करती हैं।