- Home
- Career
- Education
- पत्रकार बनने की ख्वाहिश थी, लेकिन माता-पिता चाहते थे बेटा अफसर बने...और IPS बन गया किसान का 'लाल'
पत्रकार बनने की ख्वाहिश थी, लेकिन माता-पिता चाहते थे बेटा अफसर बने...और IPS बन गया किसान का 'लाल'
| Published : Feb 11 2020, 12:43 PM IST / Updated: Feb 11 2020, 12:59 PM IST
पत्रकार बनने की ख्वाहिश थी, लेकिन माता-पिता चाहते थे बेटा अफसर बने...और IPS बन गया किसान का 'लाल'
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दीपक कुमार का जन्म बिहार के बेगूसराय जिले के रामदीरी गांव के एक किसान परिवार में हुआ। दीपक दो भाई और एक बहन हैं। वह अपने परिवार से पहले अफसर हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बेगूसराय और नेतरहाट से पूरी की। इसके बाद दीपक कुमार ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में बीए किया। दीपक ने दिल्ली के कैंपस लॉ सेंटर से एलएलबी भी की है।
25
IPS दीपक कुमार को बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। लेकिन किसान परिवार के होने के कारण शुरू से ही उन पर सरकारी नौकरी का दबाव था।परिवार और उनके मित्रों का झुकाव सिविल सर्विसेज की तरफ होने के कारण उन्होंने तैयारी करनी शुरू की। उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में सिविल की परीक्षा पास कर ली।
35
दीपक कुमार सबसे पहले 2003 में दानिक्स कैडर में सिलेक्ट हुए थे। उनको दिल्ली पुलिस में एएसपी बनाया गया था। वहां एएसपी पद पर कार्य करते हुए दीपक कुमार ने सिविल सर्विस का एग्जाम दिया और 2005 में IPS में सेलेक्ट हुए।
45
दीपक कुमार की कार्यशैली लोगों को खूब पसंद आई। वह जिस भी जिले में तैनात रहे वहां अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी शामिल रहे। गरीबों की मदद करना उनकी आदत में शुमार रहा। जिससे वह आम पब्लिक के चहेते रहे।
55
साल 2007 में दीपक कुमार को गाजियाबाद का एएसपी बनाया गया। उन्होंने वहां तकरीबन 6 महीने तक काम किया। जब उनका वहां से तबादला हुआ तो हजारों लोगों की भारी भरकम भीड़ उन्हें स्टेशन तक छोड़ने आई थी। उस समय दीपक कुमार खूब चर्चित हुए थे।