- Home
- Career
- Education
- खाली वक्त में यूट्यूब देखा करती थीं ये, अचानक आया एक आइडिया और अब घर बैठे कमा रहीं
खाली वक्त में यूट्यूब देखा करती थीं ये, अचानक आया एक आइडिया और अब घर बैठे कमा रहीं
- FB
- TW
- Linkdin
शैलजा बताती हैं कि वे अब 10 किस्म के तेल जैसे मूंगफली, बादाम, नारियल आदि का कारोबार करती हैं। चूंकि उनका पूरा फोकस शुद्धता पर होता है, इसलिए ग्राहक भरोसे के साथ उनके पास खरीदारी करने आते हैं। शैलजा बताती हैं कि मार्केट में तेल की शुद्धता पर हमेशा उंगुली उठती रहती है। वहीं, फैट की मात्रा भी अधिक होती है। डॉक्टर भी घानी का तेल इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। इसलिए लोग उनके पास आने लगे हैं।
शैलजा बताती हैं कि कम उम्र में शादी होने के बाद उन्हें लगा था कि शायद वे अपने लिए कुछ नहीं कर पाएंगी। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। शुरुआत पापड़ बेचने से की। कुछ समय गार्डनिंग का काम भी किया। इस बीच यूट्यूब पर घानी के तेल के बारे में पढ़ा, तो इस बिजनेस से जुड़ गईं।
शैलजा बताती हैं कि परिवार से विचार-विमर्श करने के बाद उन्होंने छोटे स्तर से शुरुआत की। पहले हर दिन 10-12 लीटर तेल निकालते थे। जब ग्राहक बढ़ने लगे, तो काम बढ़ा दिया। आज वे हर महीने 1000 लीटर तेल निकालती हैं। शैलजा अब ऑनलाइन के जरिये भी तेल बेचती हैं।
आज शैलजा अपने बिजनेस में इतनी परिपक्व हो चुकी हैं कि वे सौराष्ट्र से मूंगफली, कोयम्बटूर से नारियल, मप्र से सूरजमुखी और राई के अलावा राजकोट से तिल खुद मंगाती हैं, ताकि शुद्ध माल मिल सके। सबसे बड़ी बात शैलजा किसी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं करतीं। उनके ग्राहक ही लोगों को इसके लिए प्रेरित करते हैं।
शैलजा कहती हैं कि कोई भी काम किसी भी उम्र में शुरू किया जा सकता है। जब उन्होंने यूट्यूब पर घानी के तेल के बारे में पढ़ा, तब उन्होंने सोचा कि इस काम में हाथ आजमाते हैं। मेहनत और सही दिशा में किया गया काम सफलता दिलाता है।