- Home
- Career
- Education
- मछली खाकर दूध क्यों नहीं पीना चाहिए? अपना GK चेक करने सोचिए IAS इंटरव्यू के ऐसे दिमागी सवालों के सही जवाब
मछली खाकर दूध क्यों नहीं पीना चाहिए? अपना GK चेक करने सोचिए IAS इंटरव्यू के ऐसे दिमागी सवालों के सही जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: घोंघा।
जवाब. आसमान में एक साथ तीन या पांच सूर्य का दिखाई देना, ऐसा दुर्लभ दृश्य उत्तरी चीन के शहर (sing nieng chu) में देखने को मिलता है।
जवाब. देश का पहला अखबार 29 नजनवरी 1780 को छपा था। ये बंगाल गजट, या बंगाल गजेटियन के नाम से था।
जवाब: 888+88+8+8 +8= 1000
जवाब. गाय के दूध में लगभग 3-4 फीसदी प्रोटीन होचा है। वहीं भैंस के दूध में 4-4 से 5% तक प्रोटीन पाया जाता है।
जवाब. मेहनत का फल
जवाब. सार्स SARS और Covid-2
जवाब. दरअसल दवाइयों के बीच खाली स्पेस दवाइयों के केमिकल को आपस में मिलने रोकता है। केमिकल के आपस में रिएक्शन करने का खतरा रहता है। इससे दवाइयां खराब हो जाती हैं। इसलिए पैकेट्स में जगह खाली छोड़ी जाती है। दूसरा कारण ये भी है कि इससे दवाई के पीछे लिखी जरूरी जानकारी, जैसे- एक्सपायरी डेट, डोज आदि को पढ़ने में मदद मिलती है।
जवाब. ROYGBIV यानि Red, Orange, Yellow, Green, Blue, Indigo, Violet.
जवाब. कॉकरोच
जवाब. मछली खाने के बाद रोजाना दूध पीने से Leukoderma हो सकता है, ये वो बीमारी है जिसमें शरीर में सफेद दाग, चकत्ते पड़ जाते हैं। इसलिए मछली खाने के बाद दूध दही का सेवन करने से मना किया जाता है।
जवाब. बर्फ
जवाब: एल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइडर को पीने से शरीर में नर्व सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है। सैनिटाइजर में एल्कोहल होने के कारण पूरी बोतल पीने पर व्यक्ति को नशा भी चढ़ सकता है। इसके अलावा लो ब्लड शुगर, कोमा और दौरे भी बढ़ सकते हैं।