- Home
- Career
- Education
- अधिकारी ने जब कैंडिडेट से पूछा पत्नी के अफेयर को लेकर ऐसा अटपटा सवाल, कानूनी दांव-पेंच से मिला जवाब
अधिकारी ने जब कैंडिडेट से पूछा पत्नी के अफेयर को लेकर ऐसा अटपटा सवाल, कानूनी दांव-पेंच से मिला जवाब
करियर डेस्क: IAS Interview Questions/UPSC Questions: दोस्तों, देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी (UPSC Exam) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा हाल में संपन्न हुई है। इस परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स मेन्स की तैयारी में जुट गए हैं। मेन्स परीक्षा में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू का सामना करना होता है। हर साल लाखों बच्चे सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) पास करके आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने का सपना देखते हैं। आईएएस-आईपीएस अफसर (IAS-IPS Officer) बनने के लिए आपको एग्जाम के साथ इंटरव्यू क्लियर करना भी जरूरी होता है। यूपीएससी पास करना किसी तपस्या से कम नहीं। इस परीक्षा में पूछे गए सवाल बहुत चर्चा में रहते हैं। इंटरव्यू में अफसर बनने की काबालियित साबित करनी होती है। IAS के इंटरव्यू में अच्छे-अच्छे धुरंधर मात खा जाते हैं। इंटरव्यू में रीजनिंग से लेकर कई बार पहेलियां भी पूछ ली जाती हैं। हालांकि अधिकतर सवाल, कैंडिडेट्स के विषय, क्षेत्र और करेंट अफेयर्स से जुड़े होते हैं। बहरहाल यहां हम आपको कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं-
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. पुत्री
जवाब: हम अपनी आंखों से नहीं दिमाग से चीजों को देख पाते हैं और दिमाग के हिसाब से ही आंखे काम करती हैं और दोनों आंखे एक साथ एक चीज पर टारगेट करती हैं। दोनों आंखें उस चीज की धुंधली अलग छवियां बनाती है और दिमाग उसे एक करके सही रूप में दर्शाता है।
जवाब: मां
जवाब: सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उसके खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही, पत्नी को समझाने की कोशिश भी करूंगा, ताकि हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए।
जवाब. बुआ
जवाब. केला।
जवाब. दशमलव।
जवाब- सूरज की किरणें हमारी स्किन पर मौजूद oil को विटामिन D में बदल देती हैं। इससे हड्डियां मजबूत होती हैं। ये भी सच है कि धूप से किटाणु मर जाते हैं लेकिन शरीर में विटामिन डी की पूर्ति से ही हमें सूर्य की किरणों का लाभ मिलता है।
जवाब. भारत के नागरिकता नियम के अनुसार अगर बच्चे के माता-पिता भारतीय हैं तो बच्चा भी भारतीय हुआ भले बच्चे का जन्म भारत से बाहर हुआ हो।
जवाब: गिरगिट की यह खूबी है कि अपने शत्रु को भांपते ही वह अपना रंग बदल लेता है, जिससे वे अपने दुश्मन की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो। जिनेवा यूनिवर्सिटी के जीव वैज्ञानिकों के मुताबिक, गिरगिट के रंग बदलने के पिछे इसके पीछे शारीरिक प्रक्रिया है। गिरगिट माहौल के हिसाब से रंग बदल लेता है। क्योंकि उसकी त्वचा में फोटोनिक क्रिस्टल नामक एक परत होती है। यही परत प्रकाश के परावर्तन को प्रभावित करती है और गिरगिट का बदला हुआ रंग दिखाई पड़ता है
जवाब: ब्राजील की पहाड़ियों में स्थित नोएवा दो कॉर्डेरियो कस्बे में लड़कियां कुंवारी हैं वहां लड़कों की स्ख्या काफी कम है।
जवाब: ये सवाल एक आईएएस कैंडिडेट से पूछा गया था उसने बहुत ही समझदारी से इसका जवाब दिया। उसने कहा- डैम बनाने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले वहां के आदिवासी और स्थानीय लोगों से मिलकर बात की जानी चाहिए। ताकि उन्हें बताया जा सके कि डैम बनने उनके लिए कितना लाभदायक होगा इससे इतने लोगों को पानी मिलेगा रोजगार मिलेगा।
जवाब: ये सवाल एक IAS कंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया कि, खेल के दोनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग स्किल की जरूरत होती है। IPL की अलग ही फैन फॉलोइंग है। इसलिए टेस्ट और आईपीएल दोनों खेलों के लिए खिलाड़ी अलग तरीके से खेलना पड़ता है। निजी तौर पर मैं टेस्ट खेल पसंद करता हूं क्योंकि इसमें ज्यादा अनुशासन, फोकस और फिटनेस की जरूरत होती है।
जवाब: हलवाई को इंग्लिश में Confectioner कहते हैं।