- Home
- Career
- Education
- क्रिकेटर्स क्यों लगाते हैं चेहरे पर सफेद क्रीम ? क्या आप जानते हैं IAS इंटरव्यू के खतरनाक सवालों के सही जवाब
क्रिकेटर्स क्यों लगाते हैं चेहरे पर सफेद क्रीम ? क्या आप जानते हैं IAS इंटरव्यू के खतरनाक सवालों के सही जवाब
करियर डेस्क. IAS Interview Question In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Services MAins Exam) इस बार जनवरी में आयोजित हुए हैं। इसके बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू का सामना करना होता है। यहां अधिकारी ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोगों को कई बार माथापच्ची करनी पड़ जाती है। कुछ सवाल ऐसे होते हैं, जिनका जवाब देने के लिए सारी पढ़ाई-लिखाई भी काम नहीं बल्कि दिमाग से पहेली सुलझानी होती है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल लेकर आये हैं। इन सवालों के जवाब सोच आप अपनी तर्कशक्ति चेक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं IAS इंटरव्यू के 10 Super Tricky सवालों के बारे में, जिन्होंने अच्छे-अच्छे लोगों के दिमाग का दही कर दिया-

सवाल. पानी गीला क्यों होता है?
जवाब: जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसी नमी की बजह से पानी गीला होता है (यह ऑक्सीजन का द्रव रूप है ) दरअसल पानी गीला है ही नहीं, पानी को लेकर हमें जो अनुभव होते हैं हम उसे गीलापन कह देते हैं
सवाल. हम नाश्ते में क्या नहीं खा सकते?
जवाब: डिनर, रात का खाना।
सवाल. क्या हीरा निगलने या चाटने से मौत हो जाती है?
जवाब. आम लोगों में ये चर्चा है, ये एक तरह का मिथक है जो लोगों ने मनगढ़त बना लिया। हीरा चाटने से किसी की मौत नहीं होती है। हां लेकिन हीर निगलने से किसी परिस्थिती में मौत या स्वास्थ्य नुकसान हो सकता है। बड़े साइज का हीरो निगलने से सांस नली में फंसने के कारण व्यक्ति की मौत हो सकती है।
सवाल. जापान के लोग केला खाने के बाद छिलके का क्या करते हैं?
जवाब: फेंक देते हैं!
IAS इंटरव्यू सवाल. एक पिता ने बेटी को एक फल देकर कहा- भूख लगे तो खा लेना, प्यास लगे तो पी लेना, ठंड लगे तो जला लेना, बताओ ये फल क्या है?
जवाब: नारियल
सवाल. क्रिकेटर्स क्यों लगाते हैं चेहरे पर सफेद क्रीम ?
जवाब. क्रकिटे खिलाड़ी धूम में मैच खेलते हैं कुछ देश में सूरज की किरणें डायरेक्ट पड़ती हैं। खिलाड़ी जो सफेद क्रीम चेहरे पर लगाते हैं वो जिंक ऑक्साइड होती है जो एक तरह की फिजिकल सनस्क्रीन है। ये क्रीम रिफ्लेक्टर का काम करती है और त्वचा को सूरज की किरणों के असर और नुकसान से बचाती है।
सवाल. अगर आपका डॉक्टर आपसे कहा ये गोलियां हर आधे घंटे में खानी हैं तो गोलियां कब तक खत्म हो जाएंगी।
जवाब: आधे घंटे में
सवाल. किस चीज को इस्तेमाल करने से पहले उसे तोड़ना पड़ता है?
जवाब: अंडा
IAS इंटरव्यू सवाल. वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब. चूहा, कंगारू
सवाल. किस देश में आप नीली जींस नहीं पहन सकते ?
जवाब. साउथ कोरिया
सवाल. छिपकली पानी पीते हुए क्यों दिखाई नहीं देती?
जवाब: छिपकली को उसके भोजन से ही पर्याप्त पानी मिल जाता है अलग से पानी की नहीं जरूरत नहीं पड़ती।
सवाल. इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा- हम पानी क्यों पीते हैं?
कैंडिडेट का जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते
सवाल. कौन सा जीव बिना भोजन के तीन दिन जिंदा रह सकता है?
जवाब. बिल्ली।
सवाल. लोग किस चीज को बाजार से खाने के लिए खरीद लाते हैं लेकिन अलमारी में रख देते हैं?
जवाब. चम्मच औऱ प्लेट
सवाल. पेट संबंधी बीमारियों के बारे में बताइए?
जवाब: स्वास्थ्य विभाग की आयुष शाखा में तैनात विशेष सचिव IAS राजकमल यादव से ये सवाल पूछा गया था। उन्होंने बताया, UPSC के इंटरव्यू में मुझसे बीमारियों के बारे में पूछा जा रहा था। सामने बैठे एक सर समोसा खा रहे थे। मुझसे पूछा गया कि पेट संबंधी बीमारियों के कुछ कारण बताइए। मैंने जवाब दिया कि जो समोसा आप खा रहे हैं, सबसे अधिक पेट की बीमारियां ऐसे ही चीजें खाने से होती हैं। इस पर सभी ठहाका मारकर हंस पड़े। उन्होंने मुझसे कहा कि आप भी खाओ, तो मैंने कहा- मैं बीमारियां नहीं खा सकता।"
IAS इंटरव्यू सवाल. एक आदमी अक अंधेरे कमरे में बैठा है, कमरे में लालटेन, लाइट, मोबाइल कुछ भी नहीं है फिर भी वो पढ़ रहा है कैसे?
जवाब: कमरे में बैठा व्यक्ति दृष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपी से पढ़ रहा है। यह लिपि अंधेरे में भी पढ़ी जा सकती है क्योंकि इसके लिए उंगलियों का इस्तेमाल किया जाता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi