- Home
- Career
- Education
- भारत में ये 8 नौकरियां करके आप बन सकते हैं मालामाल, 1 साल में लाखों होगा बैंक बैलेंस
भारत में ये 8 नौकरियां करके आप बन सकते हैं मालामाल, 1 साल में लाखों होगा बैंक बैलेंस
करियर डेस्क : भारत एक ऐसा देश है जहां से हर साल लाखों युवा डिग्री लेकर निकलते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों को अच्छी नौकरी मिल पाती है। कुछ लोग तो अच्छी सैलरी और लाइफस्टाइल के चक्कर में विदेश तक चले जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत में भी कुछ ऐसी जॉब्स है जिसमें बहुत अच्छे पैकेजे दिए जाते हैं और लाखों रुपए एक एक व्यक्ति पर कंपनियां खर्च करती है। तो चलिए आज हम आपको भारत की ऐसी ही 8 जॉब्स (Highest Paying Jobs in India) के बारे में बताते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।
- FB
- TW
- Linkdin
सॉफ्टवेयर डेवलपर
सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और फुल-स्टैक डेवलपर्स भारत में फ्रेशर्स के रूप में सबसे ज्यादा सैलरी पा सकते हैं। हालांकि, आपका वेतन आपकी स्किल्स और कंपनी पर भी डिपेंड करता है। वैसे 0 से 3 साल के अनुभव वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर औसतन 3.6 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाता है। इंजीनियर का स्टार्टिंग पैकेज 10 लाख तक जा सकता है।
क्वालिफिकेशन- इंजीनियर्स - बीई/बीटेक (बिना कोडिंग अनुभव के)
मशीन लर्निंग एक्सपर्ट
यदि आप अपने करियर में कुछ दिलचस्प और क्रिएटिव करना चाहते हैं, तो मशीन लर्निंग एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस प्रोफेशन में मशीन लर्निंग इंजीनियर शुरुआत में 5 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक कमाते हैं और धीरे-धीरे पे स्केल काफी बढ़ती हैं।
क्वालिफिकेशन- Mathematics/Statistics में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और कम से कम 2 साल का अनुभव।
डेटा साइंटिस्ट
भारत में एक डेटा साइंटिस्ट कम से कम 8.50 रुपये सालाना कमाता है और पिछले कुछ समय में डेटा साइंटिस्ट की मांग भी काफी बढ़ी है। वहीं, 5 साल से अधिक के अनुभव वाले डेटा साइंटिस्ट को 14 लाख रुपये तक हर साल सैलरी दी जाती है।
क्वालिफिकेशन- इंजीनियर्स - बीई/बीटेक (बिना कोडिंग अनुभव के)
- ग्रेजुएट (प्रोग्रामिंग नॉलेट के बिना)
डॉक्टर
हर साल करोड़ों छात्र डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं। इसे भारत में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरियों में से एक माना जाता है। बता दें कि सरकारी डॉक्टर का वेतन प्राइवेट डॉक्टर से कम होता है। प्राइवेट डॉक्टर सालाना 30 से 50 लाख रुपये तक कमा लेते हैं जबकि सरकारी डॉक्टर को चार लाख से लेकर 12 लाख तक सैलरी मिलती है। वहीं, कार्डियोलॉजिस्ट या ऑर्थोपेडिक सर्जन को 18 लाख रुपये तक हर साल मिल सकता है।
क्वालिफिकेशन- M.B.B.S (बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी) की डिग्री
- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से मान्यता
- डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (M.D.), मास्टर ऑफ सर्जरी (M.S.) का डिग्री
सिविल सेवा अधिकारी
युवाओं के बीच सबसे अच्छे करियर में से एक सिविल सर्विसेज होता है। एक नया सिविल सेवा अधिकारी 1 साल में लगभग 12 लाख कमा सकता है। इसके साथ ही रहने के लिए घर, बंगला, गाड़ी एक सिविल सर्विस ऑफिसर को मिलती है।
क्वालिफिकेशन- ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
- कंपैटेटिव एक्जाम जैसे- UPSC पास करना
चार्टर्ड एकाउंटेंट
चार्टर्ड एकाउंटेंट अपनी स्पेशिलिटी और भूमिका के कारण हमेशा डिमांड में रहते हैं। इस प्रोफेशन में एक फ्रेशर के रूप में आपको हर साल 15 लाख तक मिल सकता है।
क्वालिफिकेशन- कॉमर्स फील्ड में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
- चार्टर्ड एकाउंटेंट का एक्जाम पास करना (प्रैक्टिस के साथ)
इंवेस्टमेंट बैंकर
हमने इस करियर प्रोफाइल के बारे में बहुत कुछ सुना है। ये दुनिया भर में सबसे अधिक वेतन देने वाली नौकरियों में से एक है। एक निवेश बैंकर अपने ग्राहक (एक बैंक या एक फर्म) को ज्यादा रिटर्न के लिए अपने पैसे का निवेश बुद्धिमानी से करने में मदद करता है। भारत में इंवेस्टमेंट बैंकरों को औसत वेतन 4 लाख से 40 लाख हर साल मिलता है।
क्वालिफिकेशन- Finance/Economics/Mathematics/Business में डिग्री (बैचलर या मास्टर्स)
मार्केटिंग मैनेजर
मार्केटिंग मैनेजर एक कंपनी का वो व्यक्ति होता है, जो मार्केट में कंपनी का नाम बढ़ाता है। उसकी प्रोडक्शन और विज्ञापन की जिम्मेदारी मार्केटिंग मैनेजर पर होती है। पे स्केल के अनुसार, भारत में एक मार्केटिंग मैनेजर का वेतन 7 लाख प्रति वर्ष से शुरू होता है और अनुभवी मैनेजर 15 से 22 लाख तक कमाता है।
क्वालिफिकेशन- मार्केटिंग मैनेजमेंट या बिजनेस ने बेचलर या मास्टर की डिग्री
- MBA