उम्र, सैलरी: एयर होस्टेज की तुलना में कहां कितनी पीछे हैं ट्रेन होस्टेज
नई दिल्ली. हाल में तेजस ट्रेन में रेल होस्टेस के साथ बदतमीजी और छेड़खानी की खबरें सामने आई थीं। वहीं एयर होस्टेस के साथ भी बदसलूकी की खबरें रहती हैं। एयर लाइंस में जितने गेट होते हैं उस हिसाब से एयर होस्टेज नियुक्त की जाती हैं वहीं ट्रेन में एक कोच में दो रेल होस्टेस रहती हैं। वहीं एयर होस्टेज के हवा में बिताए 8 घंटे जमीन पर 18 घंटे के बराबर का काम है। रेल और एयर होस्टेस की जिम्मेदारी और एजुकेशन आदि से जुड़ी ऐसी ही जानकारी हम आपको बता रहे हैं......
16

दोनों की भर्ती प्रकियाओं में काफी अंतर है।
26
अंग्रेजी दोनों में ही जरूरी है ताकि आप विदेशी यात्रियों से भी कुशलता से बातचीत कर सकें।
36
ग्लैमर के कारण एयर होस्टेस की एक उम्र सीमा है वहीं रेल होस्टेस के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
46
एयर होस्टेस और ट्रेन होस्टेस की ट्रेनिंग में काफी अंतर होता है।
56
देखा जाए तो एयरहोस्टेस की सैलरी ज्यादा है। मार्केट में इस करियर का ग्लैमर भी बहुत है।
66
शोषण और बदसलूकी होने पर दोनों के लिए शिकायत के अलग-अलग प्रावधान हैं।
Latest Videos