- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू के Most Tough सवाल: कौन सी चीज बोलने से टूट जाती है? जवाब सुन पकड़ लेंगे अपना माथा
IAS इंटरव्यू के Most Tough सवाल: कौन सी चीज बोलने से टूट जाती है? जवाब सुन पकड़ लेंगे अपना माथा
करियर डेस्क: IAS Interview Questions In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (IAS Exams) की तैयारी लाखों स्टूडेंट्स करते हैं। ये एग्जाम हर राज्य के बच्चों में बहुत चर्चित रहता है। लोग अफसर बनने और समाज सेवा के लिए इस फील्ड में आते हैं। देश की इस लोकप्रिय परीक्षा का इंटरव्यू भी काफी टफ रहता है। लोगों के लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे सवाल का जवाब देना अपने आप में टेड़ी खीर होता है। इंटरव्यू में ट्रिकी सवाल, रोजमर्रा जिंदगी से जुड़े सवाल और तर्कशक्ति परखने वाले सवाल पूछे जाते हैं। इंटरव्यू में फेल होने पर कैंडिडेट आखिरी पड़ाव में सलेक्ट होने से रह जाते हैं। इस स्टोरी में हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में पूछे जाने वाले आउट ऑफ द बॉक्स सवाल बता रहे हैं।

जवाब: मुर्गी का।
IAS इंटरव्यू सवाल. किन जानवरों को माहवारी यानि पीरियड्स होते हैं?
जवाब. इंसानों के अलावा चिम्पैंजी, चमगादड़, हथिनी और बिल्ली को माहवारी आती है।
जवाब. दूध
जवाब. खिड़की।
जवाब: इस सवाल का जवाब देने में अच्छे मात खा जाते हैं। इसका सही जवाब है, खामोशी या चुप्पी।
जवाब. पसीना
सवाल. इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब. जिसके पास इंटरनेट का एक्सेस हो वहीं उसका मालिक हो जाता है।
यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं।
सही जवाब: प्यास।
जवाब: सेकंड पोजिशन (जी हाँ, लड़के ने सेकंड पोजिशन वाले लड़के को क्रॉस किया है तो अब वो खुद सेकंड पर आ गया और वो लड़का थर्ड पर।)
जवाब. विधवा का रूप
जवाब. डिनर
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi