- Home
- Career
- Education
- दादा के बेटे की इकलौती बेटी आपकी क्या लगेगी? UPSC तक में पूछे जाते हैं रिश्तों की उलझन वाले ये सवाल
दादा के बेटे की इकलौती बेटी आपकी क्या लगेगी? UPSC तक में पूछे जाते हैं रिश्तों की उलझन वाले ये सवाल
करियर डेस्क: यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) सिविल सेवा परीक्षा में प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू होता है। इस चरण के बाद कैंडीडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। IAS प्रीलिम्स और IAS मेंस की परीक्षा के बाद IAS साक्षात्कार होता है जिसे सोच कर कई कैंडीडेट्स नर्वस रहते हैं। कैंडीडेट इंटरव्यू में जाता है तो उससे ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं कि उसका दिमाग घूम जाता है। ये सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। कई बार सिचुएशन देकर कैंडिडेट्स को फंसाया जाता है और उनके दिमाग की परीक्षा ली जाती है। UPSC पर्सनैलिटी टेस्ट में छात्रों के आत्मविश्वास बढाने के लिए हम कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं।

जवाब- Z के कुल 9 बच्चे हैं।
जवाब. क्योंकि 1935 एक कमरे का नंबर है।
जवाब: लड़के ने 143 मतलब I love you कहा तो लड़की ने 25519 कहा जिसका मतलब है-25=y5=e19=sयानी हां
जवाब. दादा का एकमात्र पुत्र = पिता , पिता का पुत्र = भाई, अत: लड़का रीना का भाई है।
जवाब. बहन।
जवाबः ये सवाल एक महिला कैंडिडेट से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- पहले उन्हें (पति को) समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें न बोल दूंगी। क्योंकि बच्चे ज्यादा पैदा करने से जनसंख्या बढ़ती है, परिवार नियोजन ही सही रास्ता है। इसके अलावा ज्यादा बच्चे पैदा करना एक मां के स्वास्थ्य से अनदेखी है। परिवार पर आर्थिक बोझ की दृष्टि से भी ये गलत है।
जवाब. बहन
जवाब. मां-बेटा।
जवाब: नारियल
जवाब. वह लड़की अरूण की बहन है
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi