MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Career
  • Education
  • UP Police Daroga Bharti: UP में निकलीं सब इंस्पेक्टर की 9,534 भर्ती, सैलरी, योग्यता, सलेक्शन की पूरी जानकारी

UP Police Daroga Bharti: UP में निकलीं सब इंस्पेक्टर की 9,534 भर्ती, सैलरी, योग्यता, सलेक्शन की पूरी जानकारी

करियर डेस्क. UP Police SI Recruitment: पुलिस में दरोगा बनने के लिए पूरे देशभर के युवा सालों से भर्ती निकलने का इंतजार करते हैं। इसकी तैयारी के लिए दौड़-भाग भी करते हैं। पुलिस में सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले इन कैंडिडेट्स के लिए यूपी पुलिस विभाग ने खुशखबरी दी है। यूपी पुलिस विभाग में लगभग 9 हजार से ज्यादा पदों पर दरोगा की भर्ती निकली हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB /UPPBPB) ने यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9,534 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दरोगा की नियुक्ति के बाद कैंडिडेट्स को कई तरह की सुविधाओं के साथ सातवें वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक सैलरी पैकेज मिलेगा। आइए देखते हैं सब इंस्पेक्टर पद से जुड़ी सैलरी, योग्यता, आयु सीमा, शारीरिक मानदंड, एग्जाम पैटर्न से लेकर चयन प्रक्रिया तक की सभी जानकारी-

4 Min read
Asianet News Hindi
Published : Feb 27 2021, 11:06 AM IST| Updated : Feb 27 2021, 11:23 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
111

नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी। जो कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे अब इसके लिए तैयारी शुरू कर दें।

211

पदों का विवरण

 

1. नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर – 9027 पद
2. पीएसी में प्लाटून कमांडर - 484 पद
3. अग्निशमन द्वितीय अधिकारी - 23 पद

 

311

कैटेगरीवार पदों का विवरण

 

1. अनारक्षित - 3613 पद
2. ईडब्ल्यूएस - 902 पद
3. ओबीसी - 2437 पद
4. एससी - 1895
5. एसटी वर्ग के लिए आरक्षित -180 पद

 

411

महत्त्वपूर्ण तारीखें:

 

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 25 फरवरी 2021

ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख : 1 अप्रैल 2021

ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021

 

511

शैक्षिक योग्यता:

 

नागरिक पुलिस में एसआई (SI) और पीएसी (PAC) में प्लाटून कमांडर पद के लिए – इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यताप्राप्त विश्वविद्यलय /संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

 

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए – इस पद के लिए कैंडिडेट्स को साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए।

611

आयु सीमा

 

कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट्स का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ। उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्ग- एससी, एसटी, ओबीसी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5-5 साल की छूट दी जाएगी।

 

711

यूपी पुलिस दरोगा सैलरी

 

लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स का चयन होगा। यूपी पुलिस में दरोगा का वेतनमान,  9300- 34800 है। इसके साथ ग्रेड पे के तौर पर 4200 रूपये मिलता है। सैलरी के साथ महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता (DA और HRA) आदि की सुविधा मिलती है। इसकी गणना बेसिक सैलरी के अनुसार की जाती है। डीए बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत होता है। जबकि मकान किराया भत्ता बेसिक सैलरी का 24 प्रतिशत होता है। कुल सैलरी में से टैक्स और पीएफ सहित कई तरह की कटौती भी होती है। इसके अलावा निजी तौर पर प्रत्येक कर्मचारी द्वारा विभिन्न निवेश और सेविंग्स से सैलरी में अंतर आ जाता है।

 

यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर के वेतनमान की पूरी डिटेल्स-

पे बैंड- 9300-34800/-
ग्रेड पे - 4200/-
डीए और एचआरए- 13500/-
कुल सैलरी- 27900-104400/-
कटौती- 4000- 24000/-
इन हैंड सैलरी- 24000- 80400/-

811

यूपी पुलिस दरोगा भर्ती शारीरिक मानदंड

ऊंचाई

1. सामान्य, ओबीसी और एससी श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए।
2. एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों की ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए।

 

महिलाओं के लिए ऊंचाई

1. सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए।

2. एसटी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए।

वजन

सभी महिला उम्मीदवारों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम वजन होना अनिवार्य है।

911

चयन प्रक्रिया:

 

कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट के आधार किया जाएगा। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड यानि सीबीटी फॉर्मेट में आयोजित की जायेगी। इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। पेपर में चार पार्ट होंगें, हर पार्ट 100 -100 अंकों का होगा।

1011

परीक्षा पैटर्न

 

1. सामान्य हिन्दी - 100 अंक
2. मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
3. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक
4. मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा - 100 अंक

1111

SI भर्ती परीक्षा के लिए टिप्स

 

1. जीके, करेंट अफेयर्स की जमकर तैयारी करें।
2. पढ़ाई की शुरुआत कठिन और अधिक समय लेने वाले विषयों जैसे मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड से करें।
3. पिछले साल में हुई परीक्षाओं के प्रश्नों, एग्जाम पेपर को सॉल्व करें।
4. बार-बार मॉक टेस्ट दें, इससे अपने कमजोर एरिया को समझने में मदद मिलेगी।
5. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है, ऐसे में परीक्षा के दौरान सभी प्रश्न अटेंप्ट करें।
6. अभी से तैयारी शुरू कर दें, इसके लिए एक प्रॉपर प्लान बनाएं।
7. अभी से बनाए गए प्लान को आखिर तक फॉलो करें, उसे बार-बार बदलें नहीं।

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।
Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved