- Home
- Career
- Education
- UP Police Daroga Bharti: UP में निकलीं सब इंस्पेक्टर की 9,534 भर्ती, सैलरी, योग्यता, सलेक्शन की पूरी जानकारी
UP Police Daroga Bharti: UP में निकलीं सब इंस्पेक्टर की 9,534 भर्ती, सैलरी, योग्यता, सलेक्शन की पूरी जानकारी
- FB
- TW
- Linkdin
नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2021 तक चलेगी। जो कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे अब इसके लिए तैयारी शुरू कर दें।
पदों का विवरण
1. नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर – 9027 पद
2. पीएसी में प्लाटून कमांडर - 484 पद
3. अग्निशमन द्वितीय अधिकारी - 23 पद
कैटेगरीवार पदों का विवरण
1. अनारक्षित - 3613 पद
2. ईडब्ल्यूएस - 902 पद
3. ओबीसी - 2437 पद
4. एससी - 1895
5. एसटी वर्ग के लिए आरक्षित -180 पद
महत्त्वपूर्ण तारीखें:
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 25 फरवरी 2021
ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख : 1 अप्रैल 2021
ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021
शैक्षिक योग्यता:
नागरिक पुलिस में एसआई (SI) और पीएसी (PAC) में प्लाटून कमांडर पद के लिए – इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यताप्राप्त विश्वविद्यलय /संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए – इस पद के लिए कैंडिडेट्स को साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा
कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट्स का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ। उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्ग- एससी, एसटी, ओबीसी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5-5 साल की छूट दी जाएगी।
यूपी पुलिस दरोगा सैलरी
लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स का चयन होगा। यूपी पुलिस में दरोगा का वेतनमान, 9300- 34800 है। इसके साथ ग्रेड पे के तौर पर 4200 रूपये मिलता है। सैलरी के साथ महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता (DA और HRA) आदि की सुविधा मिलती है। इसकी गणना बेसिक सैलरी के अनुसार की जाती है। डीए बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत होता है। जबकि मकान किराया भत्ता बेसिक सैलरी का 24 प्रतिशत होता है। कुल सैलरी में से टैक्स और पीएफ सहित कई तरह की कटौती भी होती है। इसके अलावा निजी तौर पर प्रत्येक कर्मचारी द्वारा विभिन्न निवेश और सेविंग्स से सैलरी में अंतर आ जाता है।
यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर के वेतनमान की पूरी डिटेल्स-
पे बैंड- 9300-34800/-
ग्रेड पे - 4200/-
डीए और एचआरए- 13500/-
कुल सैलरी- 27900-104400/-
कटौती- 4000- 24000/-
इन हैंड सैलरी- 24000- 80400/-
यूपी पुलिस दरोगा भर्ती शारीरिक मानदंड
ऊंचाई
1. सामान्य, ओबीसी और एससी श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए।
2. एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों की ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए।
महिलाओं के लिए ऊंचाई
1. सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए।
2. एसटी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए।
वजन
सभी महिला उम्मीदवारों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम वजन होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया:
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट के आधार किया जाएगा। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड यानि सीबीटी फॉर्मेट में आयोजित की जायेगी। इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। पेपर में चार पार्ट होंगें, हर पार्ट 100 -100 अंकों का होगा।
परीक्षा पैटर्न
1. सामान्य हिन्दी - 100 अंक
2. मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
3. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक
4. मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा - 100 अंक
SI भर्ती परीक्षा के लिए टिप्स
1. जीके, करेंट अफेयर्स की जमकर तैयारी करें।
2. पढ़ाई की शुरुआत कठिन और अधिक समय लेने वाले विषयों जैसे मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड से करें।
3. पिछले साल में हुई परीक्षाओं के प्रश्नों, एग्जाम पेपर को सॉल्व करें।
4. बार-बार मॉक टेस्ट दें, इससे अपने कमजोर एरिया को समझने में मदद मिलेगी।
5. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है, ऐसे में परीक्षा के दौरान सभी प्रश्न अटेंप्ट करें।
6. अभी से तैयारी शुरू कर दें, इसके लिए एक प्रॉपर प्लान बनाएं।
7. अभी से बनाए गए प्लान को आखिर तक फॉलो करें, उसे बार-बार बदलें नहीं।