- Home
- Career
- Education
- सेक्सुअल हरसमेंट और इन 2 सवालों के जवाब नहीं दे पाई थी UPPCS टॉपर, बताया कोचिंग- सेल्फ स्टडी में क्या बेस्ट?
सेक्सुअल हरसमेंट और इन 2 सवालों के जवाब नहीं दे पाई थी UPPCS टॉपर, बताया कोचिंग- सेल्फ स्टडी में क्या बेस्ट?
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UP PCS final result 2020) में संचिता शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। hindi.asianetnews.com से बात करते हुए संचिता ने बताया कि इस दुनिया में कुछ भी इंपॉसिबल नहीं है। लेकिन कुछ भी करने से पहले आपको अपना लक्ष्य निश्चित करना होगा। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी एक्टिविटी में भी सक्रिय रहना चाहिए। संचिता शर्मा ने बताया कि कैसे आसान तरीके से सफलता हासिल की जा सकती है। पढ़िए संचिता शर्मा का पूरा इंटरव्यू।
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल: तैयारी कैसी करनी चाहिए?
जवाब: दुनिया में कोई चीज टफ नहीं होती है। अगर आपका माइंड क्वलियर है तो आप किसी भी परीक्षा को निकाला सकते है। मेरा पढ़ाई के लिए कोई टाइम फिक्स नहीं था। पढ़ाई एग्जाम के हिसाब से की जाती है। अगर आपके एग्जाम पास हैं तो आपको अपने पढ़ाई के घंटों को बड़ा देना चाहिए। अगर एग्जाम में वक्त है तो पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी एक्टिविटी करनी चाहिए।
किन सवालों का जवाब देना आपके लिए मुश्किल हुआ?
मेरा बेसिक कमेस्ट्री था। उसके जुड़े सवालों के जवाब मैंने आसानी से दिए थे। लेकिन कुछ सवाल ऐसे थे जिनका जवाब मैं नहीं दे पाई थी। उन्होंने बताया कि एक सवाल मुझसे सेक्सुअल हरसमेंट एक्ट को लेकर पूछा गया था। जिसका जवाब मैं नहीं दे पाई थी। इसके साथ उन्होंने कहा कि एक मेल उम्मीदवार के कम्पेयर में आप एक फीमेल हैं आपके सेक्सस होने के क्या चांस हैं? इस सवाल के जवाब में सभी लोग हम पड़े थे। मुझे नहीं पता था कि मैंने जवाब सही दिया है या नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि इंटरव्यू में जानें के लिए हमें डेप्थ में पढ़ाई की जरुरत होती है और हमारा प्रैक्टिकल होना भी जरूरी है।
इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार कहां और कैसे गलती करते हैं?
जब हम इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो केवल हम पढ़ाई से जुड़े सवालों की उम्मीद करते हैं लेकिन पढ़ाई ही सब कुछ नहीं होती है। पढ़ाई जरूरी है लेकिन उसके साथ-साथ हमें प्रैक्टिकल नॉलेज भी होनी चाहिए। हम देखते हैं कि तैयारी करने वाले छात्र अपनी सेहत का ध्यान नहीं देते हैं जो गलत हैं पढ़ाई के साथ-साथ हमें अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इंटरव्ययू रूम में सिर्फ पढ़ाई नहीं देखी जाती हैं। वहां वो एक परफेक्ट कैंडिडेट्स देखते हैं जिसके पास पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी हो।
आपने अपने लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का चयन ही क्यों किया? आगे आपका क्या सपना?
संचिता ने बताया कि मेरा सपना एक अच्छा अफसर बनना है। अफसर सरकार का फेस होता है। मैं सरकार और जनता के बीच एजेंट का काम करूंगी।
पहले और दूसरे प्रयास में आपको क्या फर्क लगा
उन्होंने कहा कि मैंने जब पहली बार पेपर दिया था तब मैं अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाई थी। क्योंकि मैं जिस इलाके में रहती हूं उस समय यहां पर CAA और NRC को लेकर प्रोटेस्ट चल रहा था जिस कारण मैं फोकस नहीं कर पाई थी इस बार मैंने फोकस करके पढ़ाई की।
कोचिंग और सेल्फ स्टडी में क्या ज्यादा बेहतर?
उन्होंने कहा कि इसका जवाब एक नहीं हो सकता है। कोचिंग में कई बार आपके प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है। पढ़ाई का कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता है अगर हम मोटिवेट होकर पढ़ाई करें तो सफलता जरूर मिलती है। जनरल नॉलेज के लिए दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन भी जरूरी है। तीनों का अपनी-अपनी जगह अहम रोल है। कोचिंग सेंटर को इग्नोर नहीं की जाती है। मुझे सर ने ऑफ्शनल के लिए कोचिंग की सलाह दी थी। फाइनल आउट के लिए इन तीनों चीजों को होना जरूरी है।