- Home
- Career
- Education
- UPSC 2020 रिजल्ट : बिहार के शुभम ने किया टॉप, भोपाल की जागृति को मिली सेकेंड रैंक, देखें कहां से हैं टॉप 10
UPSC 2020 रिजल्ट : बिहार के शुभम ने किया टॉप, भोपाल की जागृति को मिली सेकेंड रैंक, देखें कहां से हैं टॉप 10
करियर डेस्क । संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें कुल 761 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बिहार के शुभम कुमार ने टॉप किया है। टॉप 10 में युवक तो 5 युवतियों ने जगह बनाई है। वहीं, 2015 की IAS टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल की है। इस साल परीक्षा पास करने वालों में 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं।

ऑल इंडिया टॉपर शुभम कुमार All India Topper Shubham Kumar
IAS की परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप करने वाले शुभम फिलहाल इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस में ट्रेनिंग कर रहे हैं। पूर्णिया से शुरुआती पढ़ाई करने वाले UPSC टॉपर शुभम कुमार ने बोकारो से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉम्बे आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है। शुभम के पिता बैंक कैशियर की नौकरी करते हैं। शुभम ने IIT बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।
भोपाल की जागृति अवस्थी को दूसरा स्थान
भोपाल की जागृति अवस्थी को दूसरा स्थान मिला है। जागृति अवस्थी ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2020 में ओवरऑल सेकंड रैंक पर टॉप किया है जबकि महिलाओं की ट्रेनिंग में जागृति टॉप पर है। जागृति अवस्थी MANIT भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है।
अंकिता जैन को मिली तीसरी रैंक
आगरा की बहू अंकिता जैन ने UPSC की परीक्षा में देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है. अंकिता डिफेंस एस्टेट निवासी डॉ. राकेश त्यागी और डॉ. सविता त्यागी की पुत्रवधू हैं. वह वर्तमान में ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज में मुंबई में तैनात हैं।
धनबाद के यश जालुका को मिला चौथा स्थान
झारखंड के झरिया निवासी यश जालुका ने चौथा स्थान हासिल किया है। यश जालुका व्यवसायी परिवार से आते हैं। उनके पिता मनोज जालुका और चाचा महावीर जालुका का झरिया के लक्ष्मीणियां मोड़ में राशन की दुकान है। झरिया के पोद्दारपाड़ा स्थित मछलीपट्टी में घर है।
जमुई के प्रवीण कुमार को मिला 7वां स्थान
जमुई के रहनेवाले प्रवीण कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया है। प्रवीण ने 2017 में आईआईटी कानपुर से बीटेक किया था। उसके बाद इंजीनियरिंग सर्विस की तैयारी की और 2019 में तीसरी रैंक हासिल की। मीरा के. को 6 वां स्थान मिला है। जीवनी कार्तिक नागजीभाई 8 वां स्थान हासिल किया है। आपने इस मकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनती त की है।
धनबाद की डॉ अपाला मिश्रा को 9वां स्थान
धनबाद के रहने वाले रिटार्यड कर्नल की बेटी डॉक्टर अपाला मिश्रा ने ऑल इंडिया रैंक में नौवां स्थान प्राप्त किया है। डॉ. अपाला ने अपने तीसरे प्रयास में यह स्थान हासिल किया। अपाला इस वक्त यूपी के गाजियाबाद में रहती हैं। जीवनी कार्तिक नागजीभाई 8 वां स्थान हासिल किया है।
समस्तीपुर के सत्यम कुमार गांधी 10वां रैंक
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के सिविल सेवा 2020 के रिजल्ट में समस्तीपुर के सत्यम कुमार गांधी ने ऑल इंडिया में 10वां रैंक हासिल किया।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi