- Home
- Career
- Education
- IRS Devyani Singh: शनिवार-रविवार पढ़ाई कर पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा, देवयानी ने ऐसे हासिल की 11वीं रैंक
IRS Devyani Singh: शनिवार-रविवार पढ़ाई कर पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा, देवयानी ने ऐसे हासिल की 11वीं रैंक
- FB
- TW
- Linkdin
देवयानी सिंह ने स्कूलिंग चंडीगढ़ से ही हुई। 12वीं करने के बाद उन्होंने साल 2014 में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी बिट्स पिलानी गोवा से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। ग्रेजुएशन के बाद से ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।
देवयानी को सफलता पहली बार में ही नहीं मिली। उन्हें बार-बार असफलता का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ना जारी किया। देवयानी सिंह को बैक टू बैक तीन बार सफलता नहीं मिली। साल 2015, 2016 और 2017 के उन्होंने यूपीएससी एग्जाम दिया लेकिन पास नहीं हो सकीं।
पहले और दूसरे अटेम्प्ट में तो देवयानी प्री एग्जाम तक क्वालिफाई नहीं कर सकीं थी। तीसरे प्रयास में प्री-मेंस पास कर इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन जब रिजल्ट निकला तो उनका नाम नहीं था। इस बार भी वे हताश नहीं हुईं और कड़ी मेहनत करने में जुट गईं।
देवयानी जब चौथी बार 2018 के यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुईं तब पहली बार उन्हें सफलता मिली। इस बार उन्हें ऑल इंडिया 222वीं रैंक हासिल हुई और उनका सेलेक्शन सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में हुआ। उन्होंने इसे जॉइन किया। ट्रेनिंग शुरू की लेकिन अपना प्रयास करना नहीं छोड़ा। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने एक बार फिर यूपीएससी की परीक्षा दी और इस बार उन्हें जबरदस्त सफलता मिली। ऑल इंडिया उन्हें 11वीं रैंक हासिल हुई।
जब 2019 में देवयानी एग्जाम दे रही थीं, तब उन्हें सेंट्रल ऑडिट विभाग में ट्रेनिंग के दौरान पढ़ाई का समय नहीं मिल पाता था। इसको देखते हुए उन्होंने वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को तैयारी की स्ट्रैटजी बनाई और जमकर तैयारी की। जिसका परिणाम उन्हें मिला। उन्होंने बताया कि वीकेंड पर उन्होंने कभी भी ये नहीं देखा कि कितने घंटे की तैयारी कर रही हैं। आज वे युवाओं की प्रेरणा हैं।
इसे भी पढ़ें
बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत हैं IAS अपाला मिश्रा: कर्नल की डेंटिस्ट बेटी ने ऐसे पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा
साउथ की एक्ट्रेस के कम नहीं हैं ये कलेक्टर, इनकी खूबसूरती के आगे नहीं टिकतीं बड़ी-बड़ी हीरोइन