IAS इंटरव्यू के सनसनी सवाल: इंसानी शरीर के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
करियर डेस्क. IAS Interview Questions: यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) अपनी तैयारी IAS-IPS अफसर बनने बच्चे जमकर मेहनत करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) एग्जाम की की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है, इस एग्जाम में नौ पेपर होते हैं। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) है। इसलिए यूपीएससी के एग्जाम (UPSC Exam) के साथ-साथ खाली समय में आपको इंटरव्यू के सवाल और जवाब को मॉक टेस्ट (UPSC Mock Test) भी देने चाहिए। इससे आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर मजबूत होगी। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में करंट अफेयर्स (Current Affairs) के साथ रीजनिंग के सवाल (Reasoning Questions) भी पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपको पहेली जैसे कुछ सवाल पूछ रहे हैं उनके जवाब भी दिए गए हैं।

सवाल: Calculator को हिंदी में क्या होते है?
जवाब: कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है। कैलकुलेटर का इस्तेमाल 17वीं सदी कैलकुलेटर शब्द के साथ ही होता आ रहा है। कोई इसका हिंदी नाम नहीं लेता।
जवाब. बहन
सवाल. मोहन, गणेश से लम्बा है लेकिन नीरज से छोटा है, सोहन करीम से छोटा है लेकिन नीरज से लम्बा है, पांचों दोस्तों में सबसे लम्बा कौन है?
सही जवाब. करीम सबसे लम्बा है।
IAS इंटरव्यू सवाल. आप डैम बनाने जाएंगे वहां के आदिवासी माइग्रेट होंगे, वो नहीं मानें तो कैसे डैम बनेगा?
जवाब: ये सवाल एक आईएएस कैंडिडेट से पूछा गया था उसने बहुत ही समझदारी से इसका जवाब दिया। उसने कहा- डैम बनाने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले वहां के आदिवासी और स्थानीय लोगों से मिलकर बात की जानी चाहिए। ताकि उन्हें बताया जा सके कि डैम बनने उनके लिए कितना लाभदायक होगा इससे इतने लोगों को पानी मिलेगा रोजगार मिलेगा।
जवाब: पांच क्योंकि दो ने सिर्फ उड़ने का फैसला किया लेकिन उड़े नहीं।
सवाल. अगर आप घर की छत पर हो और नीचे से कोई सीढ़ी हटा ले तो क्या करोगे?
जवाब: रॉन्गफुल कन्साइन्मेंट के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा।
IAS इंटरव्यू सवाल. कौन सी ऐसी खाने की चीज है जो हजारों साल तक खराब ही नहीं होती है?
जवाब: शहद, मधुमक्खियां शहद देती हैं और ये कई सालों तक खराब नहीं होता इसे हजारों साल तक स्टोर करके रखा जा सकता है और खाया जा सकता है। इसमें कोई स्मैल नहीं आती। गांव में तो शहद जितना पुराना हो उतना ही शुद्ध और गुणकारी माना जाता है।
जवाब. जापान
सवाल: शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है?
जवाब: दिमाग
जवाब. बारिश, तूफान या हिमपात होने के लिए हमें पानी और किसी प्रकार का वातावरण चाहिए होता है। लेकिन चंद्रमा का कोई वायुमंडल नहीं है यहां का कोई मौसम ही नहीं है। यहां कोई तूफान नहीं आता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi