- Home
- Career
- Education
- वो कौन सी मिठाई है जिसमें फल और फूल दोनों का नाम है, UPSC Interview में पूछे गए ऐसे अटपटे सवाल
वो कौन सी मिठाई है जिसमें फल और फूल दोनों का नाम है, UPSC Interview में पूछे गए ऐसे अटपटे सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- महिला को अर्थशास्त्र का अच्छा ज्ञान होता है फिर दुनिया में महिला अर्थशास्त्री कम क्यों हैं?
जवाब- इसके लिए समाज जिम्मेदार है। कई मामलों में महिलाओं को समाज से इतने अधिकार नहीं मिले हैं।
सवाल- टीबी हमारे शरीर में कहां होती है?
जवाब- हमारे शरीर के फेफड़ों में टीबी होती है।
सवाल- अंग्रेजी और हिन्दी साहित्य में क्या अंतर है?
जवाब- हिन्दी साहित्य में क्षेत्रीय समावेश होता है जबकि अंग्रेजी में इसकी कमी होती है।
सवाल- क्या वाराणसी में पीएम की लोकप्रियता में कमी आई है?
जवाब- लोगों का ये अपना अधिकार है। पीएम के कामों का मूल्यांकन वहां के मतदाता को करना है। उनके कुछ कामों की तारीफ भी होती है तो कुछ काम अभी अधूरे हैं ऐसे में लोकतंत्र में ये जनता का अधिकार है कि वो कैसा मूल्यांकन करती है।
सवाल- SIM का पूरा नाम क्या है?
जवाब- सिम का फुल फॉर्म Subscriber Identification Module होता है। इसमें इंटीग्रेटेड चिप होता है जो सिर्फ मोबाइल पढ़ सकता है हर सिम कार्ड में unique information, phone number और data store होता है जो हर नेटवर्क के लिए निश्चित है यही आपको कम्युनिकेशन सर्विस इस्तेमाल करने में मदद करता है।
सवाल- सरकार MSP देने से बचना क्यों चाहती हैं?
जवाब- देश में मात्र 6 फीसदी किसान ही एमएसपी का फायदा उठा रहे हैं। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक इसे लागू नहीं किया है। ऐसा नहीं है कि सरकार एमएसपी नहीं देती है। सरकारें लगातार एमएसपी दे रही है।
सवाल- ऐसा कौन सा शब्द है, जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों आते हैं?
जवाब- गुलाब जामुन
सवाल- बुंदेलखंड और पूर्वांचल में किसे बनाया जाए राज्य?
जवाब- मुझे लगता है पहले बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाना चाहिए। क्योंकि यहां कई समस्याएं हैं इसके लिए सबसे बड़ी समस्या है। अगर अलग राज्य बनता है इसकी मुख्य समस्याओं पर फोकस होगा।
सवाल- क्या भारत को अफगानिस्तान में अपने सैनिक भेजने चाहिए?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- नहीं मुझे नहीं लगता है कि भारत को ऐसा करना चाहिए। क्योंकि इससे पहले अमेरिका ऐसा कर चुका है।