- Home
- Career
- Education
- पटवारी कौन होता है? कम नहीं इस सरकारी नौकरी का क्रेज , तहसील में बैठने वाला काम और सैलरी बढ़ा देती है शान
पटवारी कौन होता है? कम नहीं इस सरकारी नौकरी का क्रेज , तहसील में बैठने वाला काम और सैलरी बढ़ा देती है शान
- FB
- TW
- Linkdin
इस पद पर नियुक्त व्यक्ति की पोस्टिंग गांवों में की जाती है। जिसके अधीन 1 या उससे अधिक गांव होते हैं। पटवारी उस गांव से जुड़ी सारी ज़मीन की जानकारी अपने पास रखता है। तो अगर आप पटवारी की भर्ती के बारे में जानना चाहते है तो चलिए जानते है इसके बारे में पूर्ण विस्तार से।
पटवारी कौन होता है?
पटवारी या लेखपाल यह राज्य सरकार का एक अधिकारी होता है पटवारी के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा इसकी भर्ती का आयोजन किया जाता है। अगर आपको पटवारी भर्ती में शामिल होना है तो सबसे पहले आपको Patwari Ki Vacancy इसकी Official Website से प्राप्त करना होगी। भर्ती आने पर आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद इसकी परीक्षा होगी और उसके कुछ समय बाद इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। अगर आप अच्छे नंबर लाते है तो आपको इसमें Select कर लिया जायेगा और फिर आपको Document Verification के लिए बुलाया जाएगा। अगर सभी Document सही रहे तो आपको यह नौकरी मिल जाएगी। ध्यान रखे कुछ राज्यों की भर्ती प्रक्रिया में Interview भी शामिल होता है।
पटवारी कैसे बने?
यदि आप पटवारी की तैयारी कर रहे है तो आपको पटवारी की भर्ती के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए जैसे- Patwari Ki Vacancy कब आएगी, पटवारी ऑनलाइन फॉर्म (परीक्षा) के कब भरेंगे और पटवारी परीक्षा के लिए योग्यताएं व एग्जाम पैटर्न क्या है आदि। यदि आप सही रणनीति के साथ तैयारी करेंगे तो आप सच में परीक्षा पास कर सकते है तो आईये पहले जानते है पटवारी भर्ती 2019 के लिए योग्यताएं क्या होती है।
पटवारी बनने के लिए योग्यता
पटवारी बनने के लिए आपको कम से कम 12th पास होना होगा और उसके साथ आपके पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था से किया हुआ 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए। पटवारी के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा ज़रूरी होता है इसके अलावा यदि आपने Bca, Bsc Computer Science, BE किया है तो आपको कंप्यूटर डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं होगी। यह योग्यताएं हर राज्य में अलग-अलग हो सकती है। पटवारी बनने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 38 वर्ष तक होना चाहिए, जबकि कुछ विशेष वर्ग को इसमें छूट दी जाती है।
पटवारी का काम क्या होता है?
पटवारी राजस्व विभाग का एक सरकारी अधिकारी होता है जो राजस्व अभिलेखों को अपडेट रखता है। इसकी नौकरी गांवों में लगती है तथा इसके अंडर में 1-2 या उससे ज़्यादा गांव हो सकते है। इसके पास उन गाँवों की भूमि की सारी जानकारी होती है जैसे- किस किसान के पास कितनी भूमि है वह किस तरह की है और उस भूमि पर क्या-क्या उपस्थित है। इसके अलावा भी Patwari Ke Kaam कई सारे होते है जो आपको आगे बताये गए हैं।
1.पटवारी पूरे गांव की ज़मीन का रिकॉर्ड रखता है।
2.इसके पास गांव से बेची गई ज़मीन और गांव में ख़रीदी गई ज़मीन की पूरी जानकारी होती है।
3.यह किसी ज़मीन को, किसी के नाम पर करने और किसी के नाम से हटाने का कार्य भी करता है।
4.यह कृषि संबंधी किसी भी तरह की समस्या आने पर सरकार को उससे अवगत करता है जिससे किसानों को फ़ायदा मिलता है।
5.किसी ज़मीन पर विवाद की स्थिति में यह उसका सही से नाप करता है और ज़मीन का बंटवारा भी यही करता है।
6. यह आय प्रमाण पत्र और जाती प्रमाण पत्र भी बनाता है और गांव के विकलांग और बुजुर्ग व्यक्तियों की पेंशन शुरू करवाने के कार्य भी करता है।
7.पटवारी आपदाओं के दौरान, आपदा प्रबंधन अभियानों में सक्रिय रूप से अपना सहयोग देता है। पटवारी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के खेतों के हस्तांतरण का कार्य करता है। पटवारी राष्ट्रीय कार्यकर्मो में भी सहयोग के साथ साथ कृषि गढ़ना, पशु गरणा, तथा अन्य आर्थिक सर्वेक्षण में सहयोग देते हैं।
पटवारी की सैलरी
पटवारी का पद राज्य सरकार के अंतर्गत आता है। पटवारी का वेतन 5,200 रूपए से 20,200 रूपए तक होता है और इसमें कई प्रकार के भत्ते भी जोड़े जाते है। लेकिन यह आंकड़ा फ़िक्स नही है यह हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।
आज हमने आपको पटवारी भर्ती की पूरी जानकारी प्रदान की, जो आपको एक सरकारी अधिकारी बनने में बहुत सहायता करेगी। इसी के साथ हमने आपको पटवारी के काम, योग्यता, काम और सैलरी की जानकारी मिली है। अगर आपके Friends भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आप इस लेख को अपने Friends के साथ ज़रूर शेयर करें।