- Home
- Career
- Education
- काहे ट्विटर पर ट्रेंड बना हुआ है "मेरा UPSC क्लियर हो गया", धड़ाधड़ वायरल हुए MEMES देख पगलाए लोग
काहे ट्विटर पर ट्रेंड बना हुआ है "मेरा UPSC क्लियर हो गया", धड़ाधड़ वायरल हुए MEMES देख पगलाए लोग
- FB
- TW
- Linkdin
अधिकतर यूजर एक ही बात लिख रहे हैं कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। इसी को लेकर कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए, जिसके कारण मामला चर्चा का विषय बन गया।
UPSC ट्रेंड के बाद धड़ाधड़ जोक्स और मीम्स वायरल होने लगे।
सबको UPSC पास करता देख लोगों समझ गए कि मैसेज कॉपी पेस्ट किया जा रहा है।
लोगों ने कहा कि शायद ट्विटर यूजर्स ही UPSC पास कर रहे हैं बाकी सोशल मीडिया यूजर्स का भविष्य अंधकार में है।
लोगों ने UPSC परीक्षा पास करने की बात वायरल होते देख मैसेज कॉपी पेस्ट न करने की मांग की। क्योंकि लोग बोर गए कि आखिर सबकी एक साथ कैसे परीक्षा पास हो गई?
लोगों ने UPSC क्लियर के मैसेज देख 10वीं पास करने पर भी सवाल उठाये
अधिकतर यूजर्स UPSC क्लियर हो गया मैसेज चेंपने वालों की क्लास लगाने लगे।
लोगों ने इतने सारे यूजर्स को UPSC क्लियर करते देख पूछा भई मजाक है क्या है?
कुछ लोगो ने इस वायरल ट्रेंड को देख टेक्निकल जानकारी साझा की। बताया कि मुख्य परीक्षा पास होने को UPSC क्लियर होना नहीं कहते बल्कि फाइनल इंटरव्यू पास होने पर मेरिट लिस्ट में नाम आने पर ही ये परीक्षा क्लियर होती है।
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसका आयोजन जनवरी महीने में 8, 9, 10, 16 और 17 तारीख को हुआ था। सफल उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बता दें, हर साल यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों – प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू- में आयोजित की जाती है। इसके जरिए IAS, IPS और IFS सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।