- Home
- Career
- Education
- किन दो अंको को गुणा करने पर उत्तर 5 आएगा? दिमाग का बल्ब जला देते हैं IAS इंटरव्यू के ऐसे ट्रिकी सवाल
किन दो अंको को गुणा करने पर उत्तर 5 आएगा? दिमाग का बल्ब जला देते हैं IAS इंटरव्यू के ऐसे ट्रिकी सवाल
करियर डेस्क. IAS Interview Questions in hindi: यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वाले दोस्तों, IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम चरण है। प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू होता है। इस चरण के बाद,कैंडिडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। IAS की परीक्षा में प्रीलिम्स और मेंस क्वालीफाई करने के बाद जब कैंडीडेट इंटरव्यू में जाता है तो उससे ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं कि उसका दिमाग घूम जाता है। दरअसल वो सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। इसलिए हम आपकी इसमें मदद करने कुछ सवाल लेकर आए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के आत्मविश्वास बढाने के लिए ये सवाल काम आएंगे-

जवाब: पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है। जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं इसका वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है।
जवाब: परछाई
जवाब. शरीर विज्ञान की अगर बात करें तो इसमें ऐसा कहा गया है कि बाल और नाखून मृत कोशिकाओं से मिलकर बने होते हैं। डेड सेल्स से बनने की वजह से ये बेजान होते हैं और इन्हें काटने पर हमें दर्द नहीं होता है।
जवाब: एक बार, क्योकि दूसरी बार तो 72 में से 8 घटाने होंगे!
जवाब: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।
जवाब: तीनों ही फूल है!
जवाब: नाम
जवाब: लाल चौक (मास्को)
जवाब: पांच और एक
जवाब: ‘व’ अक्षर
जवाब: 10 मिनट ही लगेंगे!
जवाब: फेंक देते है!
जवाब. सभी पक्षी के सिर, पर और पैर होते हैं।
जवाब: गिरगिट की यह खूबी है कि अपने शत्रु को भांपते ही वह अपना रंग बदल लेता है, जिससे वे अपने दुश्मन की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो। जिनेवा यूनिवर्सिटी के जीव वैज्ञानिकों के मुताबिक, गिरगिट के रंग बदलने के पिछे इसके पीछे शारीरिक प्रक्रिया है। गिरगिट माहौल के हिसाब से रंग बदल लेता है। क्योंकि उसकी त्वचा में फोटोनिक क्रिस्टल नामक एक परत होती है। यही परत प्रकाश के परावर्तन को प्रभावित करती है और गिरगिट का बदला हुआ रंग दिखाई पड़ता है
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi