- Home
- Career
- Education
- कहां लड़की को किडनैप करके शादी रचाते हैं? IAS इंटरव्यू सवाल पर कैंडिडेट के छूटे पसीने
कहां लड़की को किडनैप करके शादी रचाते हैं? IAS इंटरव्यू सवाल पर कैंडिडेट के छूटे पसीने
करियर डेस्क. IAS Interview questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Service main exam 2020) जनवरी में होनी है। कोरोना के कारण इस साल परीक्षाएं लेट हो गई हैं। एग्जाम के साथ हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) की तैयारी के टिप्स बता रहे हैं। यूपीएससी की तीसरी स्टेज में Personality Test इंटरव्यू होता है तो अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है। सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में बेहद ही खास सवाल किए जाते हैं, जिनके उत्तर न बताने पर उम्मीदवार फेल भी हो सकते हैं। ये सवाल सवाल आपका नजरिया, तर्कशक्ति को परखने के लिए पूछे जाते हैं। इन सवालों के सटीक जवाब देकर ही कैंडिडेट्स सफल होते हैं, आइए आज हम आपको कुछ सवाल और उनके जवाब बताते हैं।

जवाब: 1932 में बनी 'इंद्र सभा' ने गानों के मामले में एक रिकॉर्ड बनाया। इस फिल्म में 71 गाने थे। इतने गाने आज तक किसी दूसरी फिल्म में नहीं आये।
जवाब. इंडोनेशिया का सुंबा नाम के टापू में ये एक विवादास्पद परंपरा है। इस टापू पर अगर किसी पुरुष को कोई महिला पसंद आ जाती है तो वह उस महिला का अपहरण कर लेता है और इसे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाता है। यहां लड़की को किडनैप करके शादी रचा ली जाती है और इसे लोग गलत नहीं मानते।
जवाब: फूफा
जवाब: 17 से 30 हजार बार
जवाब: कफन
जवाब: कोआला नाम का एक जानवर है जिसका आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इस जानवर के फिंगर प्रिंट एकदम इंसान के जैसे ही होते हैं।
जवाब: सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उसके खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही, पत्नी को समझाने की कोशिश भी करूंगा, ताकि हमारा रिश्ता फिर से संभल जाए।
जवाब: 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3+95= 100 में सौ पक्षी आ जाएंगे।
जवाब. ऑक्सीजन
जवाब: समुद्री केकड़ा
जवाब. कुछ नहीं होगा ,आप दोनों के नाम बदल लेंगे,दिन को रात,रात को दिन कहना शुरू कर देंगे।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi