- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आमिर खान को फूटी आंख नहीं सुहाते थे सलमान खान, फिर सामने आई 1 ऐसी वजह कि दोनों बन गए जिगरी दोस्त
आमिर खान को फूटी आंख नहीं सुहाते थे सलमान खान, फिर सामने आई 1 ऐसी वजह कि दोनों बन गए जिगरी दोस्त
- FB
- TW
- Linkdin
शायद कम ही लोग जानते हैं कि आमिर और सलमान ने महज एक ही फिल्म अंदाज अपना अपना में साथ काम किया है। और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था।
आमिर और सलमान ने करीब-करीब साथ ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ी। और आज दोनों की ही गिनती सुपरस्टार में होती है। आज भले ही दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान के बिहेवियर की वजह से आमिर उनको पसंद नहीं करते थे।
सलमान को लेकर आमिर ने कुछ साल पहले करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन में कुछ खुलासे किए थे। आमिर ने बताया था कि सलमान का पहला इम्प्रेशन उनपर अच्छा नहीं पड़ा था।
आमिर ने कहा था- फिल्म अंदाज अपना अपना में सलमान के साथ काम करने का उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा था। वो मुझे उस वक्त बिल्कुल अजीब और अनप्रोफेशनल लगे थे। उसके साथ काम करने के बाद मुझे लगा था कि इससे दूर रहना ही बेहतर होगा।
हालांकि, दोनों को फिल्म में साथ में स्क्रीन पर देखकर ऐसी बिल्कुल नहीं लगा कि दोनों में अच्छे रिलेशन नहीं है। आपको बता दें कि राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में आमिर-सलमान के अलावा करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और परेश रावल लीड रोल में थे।
हालांकि बाद में दोनों दोस्त बन गए। ऐसा उस वक्त हुआ जब 2002 में आमिर अपनी पत्नी रीना दत्ता से अलग हो रहे थे। उन दिनों आमिर खूब शराब पीते थे। ऐसे में एक शाम सलमान उनके घर आए।
आमिर ने बताया था- सलमान मेरी लाइफ में तब आया जब मैं बिल्कुल अकेला और उदास महसूस कर रहा था। मेरा रीना से तलाक हो रहा था। एक दिन हमारी अचानक ही मुलाकात हो गई। फिर हमने साथ में बैठकर शराब पी, यहीं से हमारी दोस्ती हो गई। ये दोस्ती आज भी बरकरार है।
इंडस्ट्री में दोनों यानी आमिर-सलमान के काम की तुलना की जाती है। लेकिन दोनों ने कभी एक-दूसरे के साथ कॉम्पिटिशन नहीं किया। आज भी दोनों अपने-अपने काम में बिजी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर की अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है। इसमें करीना कपूर उनके साथ लीड रोल में है। वहीं, सलमान की अपकमिंग फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई, अंतिम, टाइगर 3 और कभी ईद कभी दीवाली है।