- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- किरण राव को तलाक देते ही आमिर खान पर भड़के लोग, भड़ास निकलते हुए बोले- अब किसको बनाएगा अपना शिकार
किरण राव को तलाक देते ही आमिर खान पर भड़के लोग, भड़ास निकलते हुए बोले- अब किसको बनाएगा अपना शिकार
मुंबई. बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेसम आमिर खान (Aamir Khan) ने अब दूसरी पत्नी करिण राव (Kiran Rao) को भी तलाक दे दिया है। दोनों आपसी सहमति से शादी के 15 साल बाद अलग हुए है और स्टेटमेंट जारी कर तलाक लेने की बात सार्वजनिक की है। दोनों ने अपने स्टेटमेंट में कहा- 15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा। अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे-जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा। वहीं, दूसरी ओर किरण राव को तलाक देते ही आमिर खान पर लोग भड़क रहे हैं और सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए कमेंट्स कर रहे हैं। नीचे पढ़े आखिर आमिर को ट्रोल करते हुए क्या-क्या लिखा लोगों ने...

आमिर खान को ट्रोल करते हुए एक शख्स ने लिखा- अब किसको शिकार बनाएंगा ये। एक ने पूछा- क्या अब फातिमा से शादी करेगा। एक अन्य ने लिखा- अगर ये फातिमा से शादी करता है तो यह बहुत बड़ा शॉकिंग होगा।
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- लाइफ में जहां सबसे ज्यादा परफेक्शन की जरूरत है वहीं फेल हो रहा है। एक बोला- लॉकडाउन की वजह से साथ रहकर ऐसा हो गया नहीं तो साथ ही रहते। एक बोला-आमिर खान के अंदर भी भड़ास रहती है वीकेंड पर अलग हो रहा है।
आमिर पर निशाना साधते हुए एक ने कमेंट किया- लगान बनते-बनते रीना से अलग हुआ, लाल सिंह चड्ढा बनते-बनते किरण से। एक ने लिखा- एक और लव जिहाद। एक ने लिखा- इनका सही है शादी करो 2-3 बच्चे पैदा करो और फिर बीवी को छोड़ दो।
आमिर खान को आड़े हाथों लेते हुए एक ने शाहरुख खान की तारीफ कर डाली, लिखा- शाहरुख को पता है स्टारडम और फैमिली को कैसे हैंडल किया जाता है, वो ही सच्चा फैमिली मैन है। एक अन्य ने कमेंट किया- आमिर खान का फेवरेट टाइम पास गेम है ये। शादी, सेप्रेशन, तलाक। एक बोला- अब ये एक और हिंदू लड़की पकड़ेगा।
बता दें कि आमिर जब 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने रीना से शादी कर ली थी। लेकिन इसके करीब एक साल पहले दोनों का अफेयर शुरू हो गया था। हालांकि, तब आमिर 20 साल के थे और रीना 18 की। इसलिए आमिर के बालिग होने तक उन्हें शादी का इंतजार करना पड़ा।
जैसे ही आमिर 21 साल के हुए, वे रीना को लेकर कोर्ट पहुंचे और रजिस्टर्ड मैरिज कर दोनों चुपचाप अपने-अपने घर चले गए। कई दिनों तक शादी की बात फैमिलीवालों से छुपाए रखी थी। लेकिन एक दिन रीना की बहन को शक हो गया और उन्होंने उन्हें पिता को यह बात बताने की धमकी दे डाली। तब रीना आमिर के घर गईं और कपल ने अपने पेरेंट्स को शादी के बारे में बता दिया।
हालांकि, आमिर-रीना की शादी करीब 16 साल तक चली थी। 2002 में उनका तलाक हो गया था। हालांकि, इसका कोई ठोस कारण सामने नहीं आया। कपल के दो बच्चे (बेटा जुनैद और बेटी इरा) हैं, जो अब रीना के साथ रहते हैं। रीना को तलाक देने के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी।
किरण राव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म लगान में बतौर सहायक निर्देशक किया। लगान के दौरान ही किरण की पहली मुलाकात आमिर से हुई थी। इसके बाद से ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी। जब उनकी मुलाकात किरण से हुई तब रीना के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही थी।
रीना से तलाक लेने के बाद आमिर- किरण ने एक-दूसरे को डेट करने का फैसला किया। लंबे समय की दोस्ती के बाद मुझे ऐसा लगने लगा कि उसके बिना मेरी कोई जिंदगी नहीं है। फिर अपने रिश्ते को एक नया नाम दिया और 2005 में शादी कर ली। दोनों का एक बेटा है आजाद।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।