- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब इस फिल्म के कारण टूटा था डायरेक्टर का दिल, एक वजह से घर जाकर इतना रोया कि नहीं रख पाया खुद पर काबू
जब इस फिल्म के कारण टूटा था डायरेक्टर का दिल, एक वजह से घर जाकर इतना रोया कि नहीं रख पाया खुद पर काबू
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। इस वायरस की चपेट में रोज कई लोग आ रहे है और अभी तक सैकड़ों लोग मौत के मुंह में जा चुके है। भारत में सरकार ने पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने काम पर लौट आए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी सेलेब्स से जुड़े की कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसी बीच आमिर खान (aamir kahn) और उर्मिला मातोंड़कर (urmila matondkar) की फिल्म रंगीला (rangeela) को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 1995 में रिलीज हुई। फिल्म के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा (ramgopal verma) है। उस साल की ये सुपरहिट फिल्म थी। रामू ने जब ये फिल्म बनाई थी तो उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि ये फिल्म चलेगी लेकिन रिलीज के बाद ये सुपरहिट साबित हुई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
रंगीला फिल्म के निर्देशक रामगोपाल वर्मा इससे पहले हिंदी में शिवा और साउथ में कई फिल्में बना चुके थे लेकिन रंगीला ने उन्हें रातोंरात शो मैन बना दिया। आपको बता दें कि इस फिल्म की कास्ट से रामू खुश नहीं थे बल्कि जिस दिन फिल्म का मुहूर्त हुआ था रामू घर जाकर खूब रोए थे। उन्हें लगा था वे बेकार में ये फिल्म बना रहे हैं। ये फ्लॉप होगी।
रामू, श्रीदेवी के जबरदस्त फैन थे। उन्होंने जब फिल्म की कहानी लिखनी शुरू की तो उनके दिमाग में सिर्फ श्रीदेवी थी। रामू ने फिल्म की पूरी कहानी लिखी और श्रीदेवी को सुनाई। श्रीदेवी ने आधी कहानी सुनने के बाद ही कह दिया कि कहानी में मजा नहीं।
रामू का दिल टूट गया। कहानी में चेंज करके श्रीदेवी से दोबारा मिलने गए पर उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
रामू इसके बाद सदमे में आ गए थे। श्रीदेवी के अलावा उनके मन में दूसरी कोई हीरोइन नहीं थी। वे शाहरुख खान को हीरो और श्रीदेवी को हीरोइन लेना चाहते थे और सुपरस्टार के रोल के लिए अनिल कपूर को लेना चाहते थे।
श्रीदेवी के मना करने के बाद अनिल कपूर ने भी यह रोल करने से मना कर दिया। इसके बाद शाहरुख खान ने डेट की समस्या बताकर खुद को बचा लिया।
आमिर खान को रंगीला की कहानी पसंद आ गई। उनके हां कहते ही रामू थोड़ा खुश हुए और उन्होंने हीरोइन की खोज शुरू कर दी। उन्हें लगा कि श्रीदेवी नहीं तो रवीना टंडन को ले लें लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया।
हार कर रामू ने कह दिया कि वे अब हीरोइन की तलाश नहीं करेंगे बल्कि हीरोइन उन्हें खुद ढूंढती हुई आएगी। उन दिनों उर्मिला मातोंडकर ज्यादा फेमस नहीं थी। उन्होंने शाहरुख के साथ 'चमत्कार' में काम किया था।
उर्मिला को जब इस रोल के बारे में पता चला तो वह रामू से मिलने उनके ऑफिस गईं। रामू ने बिना कुछ कहे रंगीला का म्यूजिक चला दिया और उर्मिला को डांस करने को कहा। उर्मिला ने तुरंत स्टेप्स कर दिए।
रामू इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने फौरन उर्मिला को साइन कर लिया। आमिर के कहने पर जैकी श्रॉफ सुपर स्टार का रोल निभाने को तैयार हो गए। इस फिल्म के बाद उर्मिला और रामू दोनों ही फेमस हो गए।