- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Aaradhya Bachchan Birthday: स्टाइल मारने और पोज देने में मां Aishwarya Rai को भी टक्कर देती है बेटी
Aaradhya Bachchan Birthday: स्टाइल मारने और पोज देने में मां Aishwarya Rai को भी टक्कर देती है बेटी
मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) 10 साल की हो गई है। आराध्या का जन्म 16 नवंबर, 2011 को मुंबई में हुआ। आराध्या की गिनती भी बॉलीवुड के स्टार किड्स में की जाती है। अपनी क्यूटनेस से सभी को अट्रैक्ट करने वाली बच्चन परिवार की लाडली अपना बर्थडे इस वक्त मालदीव में मम्मी-पापा के साथ मना रही है। बता दें कि जैसे-जैसे आराध्या बड़ी हो रही है उसकी तुलना मां ऐश्वर्या राय से होनी शुरू हो गई है। वैसे, आपको बता दें कि 10 साल की आराध्या अभी से स्टाइल मारने और पोज देने में अपनी मम्मी को टक्कर देने लगी है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई फोटोज हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि आराध्या मम्मी के पास पोज देती दिख रही है। नीचे देखे आराध्या बच्चन की कुछ स्टाइलिश फोटोज...

आपको बता दें कि आराध्या जब भी घर से बाहर निकलती है, उनकी मम्मी ऐश्वर्या राय उनके साथ होती है। ऐश्वर्या की गिनती प्रोटेक्टिव मदर्स में की जाती है, लेकिन कई बार इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है।
बता दें कि आराध्या बच्चन अपनी मम्मी के साथ कई इवेंट्स के रेड कारपेट पर वॉक कर चुकी है। इस दौरान आराध्या का ड्रेसिंग देखने लायक होता है। वे कई बार मम्मी को भी मात देती नजर आती है।
बता दें कि आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है। फिलहाल, स्कूल बंद है और वे घर पर ही ऑनलाइन क्लासेस द्वारा अपनी पढ़ाई कर रही है। आराध्या दिनभर अपने स्कूल की एक्टिविटी में ही बिजी रहती है।
ऐश्वर्या राय अपनी बेटी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव है। वे उसे अकेले कहीं नहीं जाने देती। ऐश्वर्या राय जहां भी जाती है अपनी बेटी आराध्या को साथ लेकर ही जाती है। और हमेशा बेटी का हाथ थामे रहती है।
बता दें कि आराध्या बच्चन को पेंटिंग और डांसिंग का बहुत शौक है। वे स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी हर साल पार्टिसिपेट करती है। इसके अलावा वे पेंटिंग भी बहुत अच्छी करती है। आपको याद होगा पिछले साल लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स को हर किसी ने सलाम किया था। आराध्या ने भी पेंटिंग के जरिए कोरोना वॉरियर्स को थैंक्स कहा था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बेटी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था-आराध्या को पता है कि वह बच्चन फैमिली से हैं क्योंकि उसकी मां ऐश्वर्या ने उसको परिवार की पूरी जानकारी दी है कि वह किस परिवार से बिलॉन्ग करती हैं।
अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भले ही स्टार किड है लेकिन वे बेटी की परवरिश नॉर्मल बच्चों की तरह ही कर रहे हैं। आराध्या अपने पापा के बेहद करीब और कई मौकों पर दोनों के बीच बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं करने की वजह से वह कई प्रोजेक्ट्स गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे उनकी बेटी आराध्या असहज महसूस करे।
ये भी पढ़ें -
जैसे ही Rajkummar Rao ने Patralekhaa की मांग में भरा सिंदूर, देखने लायक था नई नवेली दुल्हन का चेहरा
Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।