- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अभिषेक बच्चन ने बताया अपने टूटे हाथ का हाल तो फैन्स की बढ़ी चिंता, कुछ ने तो दे डाले ठीक होने नुस्खे
अभिषेक बच्चन ने बताया अपने टूटे हाथ का हाल तो फैन्स की बढ़ी चिंता, कुछ ने तो दे डाले ठीक होने नुस्खे
- FB
- TW
- Linkdin
अभिषेक बच्चन ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बताया कि आखिर वे कैसे हादसे का शिकार हुए। सामने आई फोटो में वे बड़ी फ्रेम का चश्मा पहने और मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ बैंडेज बंधा और वे थम्स अप करते नजर आ रहे हैं। उनकी फोटो देख फैन्स चिंता में पड़ गए और कुछ तो उन्हें ठीक होने के नुस्खे तक दे रहे हैं।
अभिषेक ने पोस्ट शेयर कर लिखा- पिछले बुधवार को मेरी नई फिल्म के सेट पर चेन्नई में एक अजीब दुर्घटना हुई थी। मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत हुई तो मुंबई वापस जाना पड़ा। सर्जरी की गई। और अब वापस चेन्नई में काम फिर से शुरू करने के लिए लौट आया हूं। जैसा कि कहते हैं... शो चलते रहना चाहिए! और जैसा कि मेरे पिता ने कहा... मर्द को दर्द नहीं होता! ठीक है, ठीक है, थोड़ा दर्द हुआ। मैं आपकी शुभकामनाओं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने वाले मैसेजेस के लिए सभी का धन्यवाद करता हूं।
अभिषेक की फोटो देखते ही सोशल मीडिया पर कई लोग उनका हालचाल पूछ रहे हैं। एक ने लिखा- अमेजिंग, शो चलते रहना चाहिए। सेफ रहे और जल्द ठीक हो। एक ने लिखा- भाई जल्दी ठीक हो आप काफी स्ट्रॉन्ग है। एक बोला- चिंता न करें जल्दी ठीक हो जाएंगे।
एक शख्स ने अभिषेक तो हल्दी वाला दूध तक पीने की सलाह दे डाली। एक ने गुजारिश करते हुए लिखा- भाई अपना ध्यान रखना मुझे धूमम 4 भी देखनी है। एक ने पूछा- किससे लड़ाई हो गई। एक अन्य ने लिखा- हम आपके लिए दुआएं कर रहे हैं, आप जल्दी ठीक होंगे।
बता दें कि अभिषेक बच्चन तमिल फिल्म ओर्था सेरुप्पु आकार 7 के हिंदी रीमेक की शूटिंग कर रहे थे। और शूटिंग के दौरान वे सेट पर जख्मी हो गए। इस फिल्म को अभिषेक ही प्रोड्यूसर कर रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में वो ही एकमात्र एक्टर है, फिल्म में बाकी स्टार्स की सिर्फ आवाज का ही इस्तेमाल किया जाएगा।
अभिषेक बच्चन इससे पहले भी चोटिल हो चुके हैं। खबरों की मानें तो फिल्म धूम 3 के दौरान उनके बाएं हाथ की एक उंगली में फैक्चर हो गया था। फिल्म के प्रमोसन के दौरान वे आमिर खान के साथ नजर आए थे और उनके हाथ में बैंडेज बंधा हुआ था।
अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्में बॉस बिस्वास और दसवीं है। वहीं, कुछ महीने पहले उनकी फिल्म द बिग बूल ओटीटी पर रिलीज हुई थी।