- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ये क्या अमिताभ बच्चन की बेटी को खत लिखा करता था ये एक्टर, खुद अभिषेक ने किया था खुलासा
ये क्या अमिताभ बच्चन की बेटी को खत लिखा करता था ये एक्टर, खुद अभिषेक ने किया था खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर है लेकिन वे लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती है। उन्होंने फिल्मों में अपना करियर भले नहीं बनाया लेकिन वह दो सुपरस्टार्स की दीवानी रही हैं।
श्वेता के भाई यानी अभिषेक बच्चन ने राज खोला था। उन्होंने बताया कि श्वेता, सलमान खान और आमिर खान की कुछ ज्यादा ही दीवानी थी। और ये बात जब आमिर को बता चली तो उन्होंने श्वेता के लिए लेटर लिखना शुरू कर दिया था।
अभिषेक बहन श्वेता के साथ करन जौहर के शो में पहुंचे, जहां उन्होंने कई सारे राज खोले थे। उन्होंने बताया कि सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया जब रिलीज हुई थी, तब श्वेता बोर्डिंग स्कूल में दसवीं की पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने ये फिल्म वीसीआर पर देखी थी।
श्वेता ने बताया था- स्कूल में फिल्में देखने की इजाजत नहीं थी तो पूरी फिल्म ऑडियो कैसेट में रिकॉर्ड कर ली थी और सुनती रहती थीं। इतना ही नहीं फिल्म को देखने के बाद मैंने भाई से फ्रेंड लिखी कैप भी मंगवाई थी, जिसे मैं अपने तकिए के नीचे रखकर सोती थी।
अभिषेक ने शो में बताया था कि श्वेता आमिर की भी बड़ी फैन रही हैं। जब आमिर को यह बात पता चला तो वह काफी खुश हुए थे। इसके बाद से वह हर साल उनके जन्मदिन पर लेटर भी लिखा करते थे।
श्वेता ने कहा था कि इसकी एक वजह यह भी थी कि आमिर और मेरा जन्मदिन आस-पास ही पड़ता है। आमिर का बर्थडे 14 मार्च को होता है और मेरा 17 मार्च को होता है।
बता दें कि श्वेता बच्चन ने फैशन डिजाइनर के रूप में भी खुद को स्थापित कर लिया है। उनका अपना फैशन लग्जरी ब्रांड है। कुछ साल पहले श्वेता ने अपनी बचपन की दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर 'MxS' नाम से एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया था।
श्वेता बच्चन की शादी काफी कम उम्र में ही निखिल नंदा के साथ 1997 में हो गई थी और उनके दो बच्चे हैं बेटी नव्या नवेली नंदा (navya naveli nanda) और बेटा अगस्त्य नंदा (agastya nanda)। श्वेता का रिश्ता निखिल के साथ ज्यादा वक्त नहीं चला और दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया।