- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अभिषेक बच्चन ने रखा तो लिया पत्नी ऐश्वर्या राय के लिए करवा चौथ का व्रत पर कर बैठे बड़ी भूल, हुआ ये हाल
अभिषेक बच्चन ने रखा तो लिया पत्नी ऐश्वर्या राय के लिए करवा चौथ का व्रत पर कर बैठे बड़ी भूल, हुआ ये हाल
मुंबई. करवा चौथ (karwa chauth) का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। बी टाउन सेलेब्स ने भी इस खास त्योहार में व्रत रखकर अपने पार्टनर की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) ने भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai) के लिए व्रत रखा था। करवा चौथ के 4 दिन बाद अभिषेक ने बताया कि उनकी फैमिली ने ये त्योहार किस तरह मनाया। इतना ही नहीं जूनियर बच्चन इस मौके पर एक काम करना भूल गए थे और फिर पूरे दिन वे बेहाल रहे। अभिषेक ने बताया कि वे और ऐश्वर्या पूरे दिन अपने-अपने काम में बिजी रहे फिर शाम को घर की महिलाओं ने पूजा की। पूजा करने के बाद सभी रात में चांद निकलने का इंतजार किया और फिर हम सभी ने अपना व्रत खोला।

रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन की फिल्म लूडो के को-स्टार इनायत वर्मा ने इंटरव्यू के दौरान जूनियर बच्चन से जुड़ा एक एक बड़ा राज खोला, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए।
एक इंटरव्यू में इनायत वर्मा ने कहा- अभिषेक भैया उस दिन सरगी की रस्म करने के लिए सुबह जल्दी उठना भूल गए थे। इसी वजह से उन्हें पूरे दिन भूखा ही रहना पड़ा।
इनायत ने बताया- अभिषेक भैया ने मुझे बताया था कि उन्होंने व्रत रखा था तो वह सरगी करना भूल गए थे सुबह उठकर। उन्होंने इसके बाद पूरे दिन कुछ भी नहीं खाया था। बता दें कि 'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।
बता दें कि हाल ही में अभिषेक ने पत्नी ऐश्वर्या को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी थी। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी। इस पोस्ट के साथ अभिषेक ने अपनी पत्नी के लिए खास रोमांटिक मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे वाइफी। धन्यवाद सभी चीजों के लिए। जो भी आपने हम सभी के लिए कीं और यह हमारे लिए मायने रखता है। आप हमेशा मुस्कुराएं और खुश रहें। हम आपको अंदर से बहुत प्यार करते हैं। आई लव यू...।
अभिषेक द्वारा शेयर फोटो में ऐश्वर्या हल्के पीले कलर का कढ़ाई वाला आउटफिट पहने पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं अभिषेक ट्रेडिशनल आउटफिट में मूंछों वाले लुक में दिख रहे हैं। आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी कामयाबी हासिल की है।
बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी समय से चल रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बी-टाउन में इस मामले पर बहस तेज हो गई है। लोगों ने कई बड़े स्टार किड्स पर निशाना भी साधा। ऐसे में अब अभिषेक बच्चन ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। जूनियर बच्चन को हमेशा अपने पिता अमिताभ बच्चन से तुलना झेलनी पड़ी है। उन्होंने 2000 में 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनका कहना था कि अगर आपको दर्शक स्वीकारेंगे तभी आपका करियर लंबा जा सकता है।
नेपोटिज्म पर अभिषेक ने कहा कि पिता ने उनके लिए कभी किसी से बात नहीं की। वो बताते हैं कि सच तो ये है कि उन्होंने किसी को फोन नहीं किया। अमिताभ बच्चन ने उनके लिए फिल्म नहीं बनाई बल्कि अभिषेक ने ही पिता के लिए फिल्म को प्रोड्यूस किया था। उसका नाम था 'पा'। अभिषेक ने बताया कि लोगों को समझना चाहिए कि ये बिजनस है। पहली फिल्म के बाद अगर लोगों को आपमें कुछ नहीं दिखता है या फिल्म नहीं चलती है तो आपको अगला काम नहीं मिलेगा। यह जीवन का कड़वा सच है।
अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में नजर आएंगे। इसमें वह क्रिमिनल का रोल निभा रहे हैं। वहीं, ऐश के पास फिलहाल किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।