- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब इस एक्ट्रेस ने करीना के दादा से शादी करने को साफ कर दिया था मना, सामने आई थी ये बड़ी वजह
जब इस एक्ट्रेस ने करीना के दादा से शादी करने को साफ कर दिया था मना, सामने आई थी ये बड़ी वजह
मुंबई। गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज 73 साल की हो गई हैं। 31 जुलाई, 1947 को मुंबई में जन्मीं मुमताज ने 1961 में आई फिल्म 'स्त्री' से करियर की शुरुआत की थी। मुमताज को बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के रूप मे जाना जाता है, जिन्होंने 60's और 70's में अपने रूमानी अंदाज और इमोशनल एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। मुमताज के साथ शम्मी कपूर और राजेश खन्ना की जोड़ी फिल्मों में खूब पसंद की जाती थी। हालांकि 1974 में मुमताज ने मयूर माधवानी से शादी कर अपना घर बसा लिया। इसके बाद वो चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आईं।

मुमताज जब 18 साल की थीं, तभी शम्मी कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। उस समय मुमताज भी शम्मी से प्यार करती थीं। शम्मी चाहते थे कि वे अपना फिल्मी करियर छोड़कर उनसे शादी कर लें। लेकिन वे किसी भी कीमत पर अपना करियर नहीं छोड़ना चाहती थीं।
ऐसे में मुमताज ने शम्मी कपूर को शादी के लिए इनकार कर दिया और इस तरह दोनों का अफेयर खत्म हो गया। दोनों ने महज एक फिल्म 'ब्रह्मचारी' में साथ काम किया था। हालांकि, फिल्म में शम्मी कपूर की जोड़ी राजश्री के साथ थी। इस फिल्म का मुमताज-शम्मी पर फिल्माया गया एक गाना 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान..' काफी पॉपुलर हुआ था।
बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग की शुरुआत करने वाली मुमताज जैसे-जैसे फेमस हुईं वैसे-वैसे ही उनके अफेयर के किस्से भी पॉपुलर हुए। उनका नाम उनके कई को-स्टार के साथ जुड़ा। मुमताज ने महज 13 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री मे कदम रख दिया था।
मुमताज़ की मां नाज़ और आंटी निलोफर दोनों ही एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव थीं, लेकिन वे महज जूनियर आर्टिस्ट के ही रूप में काम किया करती थीं। 60 के दशक में मुमताज ने भी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने शुरू कर दिए थे। लेकिन उनकी किस्मत तब बदली, जब जब उन्होंने दारा सिंह के साथ काम किया
उस दौर में दारा सिंह जैसे दमदार एक्टर के साथ काम करने से हीरोइनें बचती थीं। लेकिन मुमताज ने एक के बाद एक 16 फिल्में दारा सिंह के साथ कीं। इनमें से करीब 10 फिल्में हिट साबित हुईं थीं। यहीं से मुमताज की कामयाबी का सफर शुरू हो गया था।
दारा सिंह के बाद मुमताज को साथ मिला देश के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का। यह दौर मुमताज के करियर में गोल्डन पीरियड साबित हुआ। राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी ने 'दो रास्ते', 'सच्चा-झूठा', 'आपकी कसम', 'अपना देश', 'प्रेम कहानी', 'दुश्मन', 'बंधन' और 'रोटी' जैसी कई सुपरहिट और यादगार फिल्में दीं।
कहा जाता है कि फिल्मों में साथ काम करते-करते यह जोड़ी रियल लाइफ में भी काफी करीब आ गई थी। यहां तक कि 1974 में जब मुमताज ने मयूर माधवानी से शादी की तब राजेश खन्ना का दिल टूट गया था। राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि मुमताज इतनी जल्दी शादी करें।
मुमताज के भाई शाहरुख असकरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मुमताज 2007 में मुंबई में थीं तो उस दौरान वो अपने भतीजे शाद रंधावा की फिल्म 'आवारापन' की शूटिंग देखने गईं। शूटिंग के दौरान मुमताज ने जब वैनिटी वैन देखी तो बोलीं- आजकल के एक्टर्स को कितनी सुविधा है। हमारे टाइम तो कई बार हमें जंगल में कपड़े बदलने पड़ते थे। दो लोग कपड़े का पर्दा बनाते थे और उसके पीछे हमें कपड़े चेंज करने पड़ते थे।
मुमताज को 2000 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उन्होंने इससे जंग लड़ी और अब वे पूरी तरह ठीक हैं। वे लंबे वक्त से लंदन में ही रह रही हैं। उनकी बड़ी बेटी नताशा ने फिरोज खान के बेटे फरदीन से शादी की और वे भी लंदन में ही बस गईं। उनकी छोटी बेटी तान्या रोम में रहती हैं।
पति मयूर माधवानी के साथ मुमताज।
पति मयूर माधवानी और बेटियों के साथ मुमताज।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।