- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- करीना का बेटा कर रहा था बहन इनाया की किताब में ताकझांक तो गुस्साई सैफ की भांजी, भैया को यूं दिखाई आंखें
करीना का बेटा कर रहा था बहन इनाया की किताब में ताकझांक तो गुस्साई सैफ की भांजी, भैया को यूं दिखाई आंखें
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इस वक्त मुंबई में नहीं है फिर भी रिश्ते निभाने में पीछे नहीं है। अपने परिवारवालों के हर मेंबर को बर्थडे विश करना नहीं भूल रही है। सोमवार को उन्होंने भाई रणबीर कपूर (ranbir kapoor) और बुआ रीमा जैन (reema jain) को बर्थडे विश किया तो मंगलवार को अपनी प्यारी भांजी इनाया खेमू (inaaya kemmu) को जन्मदिन की बधाई दी। करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर इनाया और बेटे तैमूर (taimur ali khan) की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में तैमूर अपनी छोटी बहन की किताब में ताकझांक करते नजर आ रहे हैं। फोटो पर करीना ने कैप्शन लिखा- हैपी बर्थडे हमारी खूबसूरत इनाया। हालांकि, फोटो को देख लोग कह रहे है तैमूर का ध्यान कहा है।
| Published : Sep 29 2020, 04:57 PM IST / Updated: Oct 04 2020, 01:54 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
करीना द्वारा शेयर फोटो पर लोगों ने कॉमेंट किया। एक ने लिखा- तैमूर का ध्यान अपनी किताब पर नहीं है। सभी बच्चे एक जैसे होते हैं, अपना नहीं पढ़ेंगे, दूसरे के किताबों में ताका झांकी करते रहेंगे। इसी के साथ कइयों ने पूछा है कि इनाया कौन है तो कुछ ने करीना की ननद की बेटी को बर्थडे विश भी किया है।
)
बता दें कि इनाया, करीना कपूर की ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी है। इनाया का जन्म 29 सितंबर, 2017 को मुंबई में हुआ था।
)
सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी और पति के साथ फोटो शेयर की। फोटो में तीनों के हाथ में आइसक्रीम वाला टॉय नजर आ रहा है। कुणाल और सोहा कैमरे की तरफ पोज देते दिख रहे हैं, जबकि इनाया अपनी ही दुनिया में खोई दिख रही है। इस फोटो पर सोहा ने लिखा- तीन साल पूरे हुए।
)
फिलहाल करीना मुंबई में नहीं हैं तो इनाया को पूरे परिवार ने वीडियो कॉल कर विश किया।
)
तैमूर और इनाया अक्सर एक साथ खेलते हैं और खाली वक्त साथ बिताते हैं।
)
तैमूर और इनाया के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।
)
इनाया अपनी नानी शर्मिला टैगोर के भी काफी करीब है।
)
पापा कुणाल खेमू की लाडली है इनाया। लॉकडाउन में दोनों ने खूब मस्ती की, जिसकी फोटोज और वीडियो सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे।