- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस एक्ट्रेस के बदन पर पत्ते और कानों में कीड़े लटकते आए नजर, PHOTOS देख कोई हैरान तो कोई ले रहा मजे
इस एक्ट्रेस के बदन पर पत्ते और कानों में कीड़े लटकते आए नजर, PHOTOS देख कोई हैरान तो कोई ले रहा मजे
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्मों से ज्यादा अजीबागरीब स्टाइल के लिए फेमस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया, जिसकी वायरल तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, सामने आई अदा के शूट को फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने बदन को हरे पत्तों से ढक रखा है। वहीं, उनके कानों में कीड़े और हाथ में चिपकली भी नजर आ रही है। दरअसल, अदा ने शूट की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे आर्टिफिशियल पत्तों की ड्रेस और कीड़े और चिपकली की ज्वैलरी पहने नजर आ रही है। उनकी फोटोज देखकर कई फैन्स चौंक गए। वहीं, कुछ फैन्स अदा के मजे भी ले रहे है। एक ने लिखा- आओ बहन पतें खेले। तीन पत्ती मेरी - तीन तेरी। नीचे देखें अदा शर्मा के अजीबोगरीब में आउटफिट में लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें...

अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे हर दिन कुछ न कुछ फैन्स के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में करवाए फोटोशूट की फोटोज भी उन्होंने शेयर की है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- मुझे कुछ नहीं पत्ता, पब्लिक की डिमांड पर फोटोज।
अदा शर्मा की लेटेस्ट फोटोज को देखकर ज्यादातर फैन्स ने दिल, आग और चौंकाने वाली इमोजी शेयर की है। फोटोज में उनका बोल्ड और सेक्सी लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है।
एक ने अदा शर्मा की फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा- पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा। एक अन्य ने लिखा- मेरे को जब पत्ता है किुम दिन ब दिन और खूबसूरत होती जा रही हो।
बता दें कि अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत हॉरर फिल्म 1920 से की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस रही थी। फिल्म में अदा ने शानदार एक्टिंग की थी।
अदा शर्मा ने अपने करियर में खास सफलता हालिस नहीं की है। फिल्म 1920 के बाद वह फिर, हम है राही कार के और हंसी को फंसी जैसी फिल्मों में नजर आई। हालांकि, इनमें से कोई भी सफल नहीं हो पाई।
उन्होंने कमांडो सीरीज की तीनों फिल्मों में काम किया। हालांकि, विद्युत जामवाल वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। हिंदी के साथ अदा ने साउथ फिल्मों में भी काम किया।
अदा शर्मा लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है। वे आखिरी बार 2019 में कमांडो 3 में नजर आई थी। 2020 में वे वेब सीरीज पति पत्नी और पंगा में दिखी थी।
ये भी पढ़ें
इस एक्टर के बाप ने अंधाधुन गोलियां चला किया था पत्नी-बेटी का कत्ल, खौफनाक था उस रात का पूरा मंजर
बॉलीवुड का चस्का इस एक्ट्रेस को हिंदी सिनेमा लाया, पर नहीं चमकी किस्मत, ज्यादातर फिल्में हुई फ्लॉप
कभी पत्ते से छुपाया बदन, कभी बिकिनी में दिखाया सेक्सी फिगर, 10 PHOTOS में कियारा अडवाणी का बोल्ड लुक
सामने से इतनी खुली सेक्सी ड्रेस में इठलाती दिखी मलाइका अरोड़ा तो बिकिनी में घूमती नजर आई उर्फी जावेद
करोड़ों की एक विलेन रिटर्न्स 3 फ्लॉप फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आगे फिसड्डी, TOP 10 का कलेक्शन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।