- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्रीम-गोल्डन शेरवानी, गले में मोतियों की माला पहने नजर आए दूल्हा बने आदित्य, बरातियों का दिखा स्वैग
क्रीम-गोल्डन शेरवानी, गले में मोतियों की माला पहने नजर आए दूल्हा बने आदित्य, बरातियों का दिखा स्वैग
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि कुछ देर बाद आदित्य इस्कॉन मंदिर में मंगेतर श्वेता संग सात फेरे लेंगे। कोरोना काल को देखते हुए मंदिर में होने वाली शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल होंगे।
शादी के बाद एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स को न्योता भेजा गया है।
उदित नारायाण ने इस बात का खुलासा किया था कि वह अपने बेटे की शादी में किन-किन बड़ी हस्तियों को न्योता देने वाले हैं। उदित ने बताया था- बेटा मंदिर में शादी करेगा, जिसके बाद 2 दिसंबर को एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
उदित ने बताया- ये रिसेप्शन मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में होगा। अब तक हमने वेन्यू डिसाइड नहीं किया है। मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक लंबे अर्से से काम कर रहा हूं। मैं बॉलीवुड सेलेब्स को न्योता भेजना कैसे भूल सकता हूं। हां ये बात अलग है कि कोरोना का प्रकोप चारों तरफ फैला हुआ है। ऐसे में बड़े बड़े लोग इस समारोह में नहीं आएंगे। इस बारे में कुछ नहीं किया जा सकता लेकिन मैंने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन तक को शादी का न्योता भेजा है।
आदित्य शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। श्वेता के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया- मैं अपनी जिंदगी के एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहा हूं। हम दोनों एक-दूसरे को 12 साल से जानते हैं। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों साथ में बहुत खुश रहेंगे।
अपनी ही बरात में पापा उदित नारायण के साथ डांस करते दूल्हा बने आदित्य।
मम्मी-पापा के साथ अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचे आदित्य।
बेटे आदित्य की शादी में बेहद खुश नजर आए पापा उदित नारायण। इस मौके पर उदित ने गाजरी रंग की शेरवानी कैरी कर रखी थी।