- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- हाथ से पेट पकड़कर पति सैफ के साथ घूमती नजर आई करीना कपूर, दिखने लगा बेबो का 5 महीने का बेबी बंप
हाथ से पेट पकड़कर पति सैफ के साथ घूमती नजर आई करीना कपूर, दिखने लगा बेबो का 5 महीने का बेबी बंप
मुंबई. दिल्ली से अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म कर प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) अपने घर मुंबई हाल ही में लौटी है। मुंबई लौटते ही उनका घूमना-फिरना शुरू हो गया है। वे करीब-करीब रोज पति सैफ अली खान (saif ali khan) और बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ मुंबई की सड़कों की तहलती नजर आ ही जाती है। रविवार को करीना पति के साथ स्पॉट हुई। ये पहला मौका है जब करीना का बेबी बंप साफ तौर पर दिखाई दिया। उनकी सैफ के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में करीना स्काई कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट पहने नजर आ रही है। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और अपने हाथ से बढ़े हुए पेट को पकड़कर टहलती नजर आई।
| Published : Oct 25 2020, 06:21 PM IST / Updated: Oct 30 2020, 10:32 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
करीना इस दौरान बिना मेकअप नजर आई। उन्होंने बालों में पौनी टेल बना रखी थी और बड़ा सा हेयरबैंड भी लगा रखा था। वहीं, सैफ व्हाइट कलर के पजामा-कुर्ता में नजर आए। सड़क पर चलते-चलते पति-पत्नी यानी सैफ-करीना किसी टॉपिक पर बातें करते नजर आए।
बता दें कि करीना 5 महीने की प्रेग्नेंट हौ और उनका छठां महीना चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे नए साल यानी 2021 में फरवरी-मार्च में बच्चे को जन्म देंगी।
प्रेग्नेंसी में करीना को अलग-अलग चीजें खाने का मन कर रहा है। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मिर्च के अचार की फोटो शेयर की थी। करीना के दोस्त ने उनके लिए अचार भिजवाया है जिसके लिए उन्होंने उनको शुक्रिया भी कहा। करीना ने लिखा था- थैंक्यू मेरे दोस्त इस अचार के लिए।
करीना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उन्होंने सैफ को ये खबर दी तो उनका क्या रिएक्शन था। उन्होंने बताया था कि जब सैफ को पता चला कि मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट हू तो उनका रिएक्शन फिल्मी टाइप नहीं था। वह शांत और खुश थे। मेरे घर में कुछ भी फिल्मी नहीं है। सैफ बहुत ही नॉर्मल और रिलैक्स रहते हैं। जैसा कि मैंने बताया ये प्लान में तो नहीं था लेकिन हम हमेशा से ऐसा चाहते और इसे सेलिब्रेट करना चाहते थे और हम इसको पूरी तरह एन्जॉय कर रहे हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने एक और इंटरव्यू में पति को लेकर कई सारी बातें की थी। उन्होंने कहा कि कई 100 सुपरस्टार्स हो सकते हैं लेकिन सैफ जैसा कोई नहीं हो सकता। करीना ने कहा- सैफ बहुत ही बहादुर एक्टर हैं। चाहे कितने भी सुपरस्टार्स हो लेकिन सैफ जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता। वह बहुत ही अलग सोचते हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती।
उन्होंने बताया था- मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है। मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि सुनो मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरे बॉडी को किसकी जरूरत है।
बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे करन जौहर की आने वाली मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। इसमें अनिल कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में है।