- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बहू ऐश्वर्या राय को देखते ही खिल उठता है ससुर अमिताभ का चेहरा, सास जया ने बताई इसके पीछे की वजह
बहू ऐश्वर्या राय को देखते ही खिल उठता है ससुर अमिताभ का चेहरा, सास जया ने बताई इसके पीछे की वजह
मुंबई. बॉलीवुड के सबसे फेमस घराने बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) 47 साल की हो गई है। उनका जन्म 1 नवंबर, 1973 को मंगलौर में हुआ था। कम ही जानते हैं कि ऐश्वर्या बचपन में आर्किटेक्ट बनने का सपना देखा करती थीं। लेकिन बड़ी होते-होते उनका रुझान मॉडलिंग की ओर हो गया। मॉडलिंग का पहला ऑफर उन्हें कैमलिन कंपनी की ओर से मिला था, तब वो 9वीं क्लास में पढ़ती थीं। इसके बाद उन्होंने कई ऐड में काम किया और पढ़ाई भी जारी रखी। मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ा चुकीं ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद ऐश्वर्या को वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। 1993 में आमिर खान (aamir khan) के साथ ऐड में आकर ऐश पॉपुलर चेहरा बन गई थीं। उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड (miss world) का खिताब जीता था।
| Published : Oct 31 2020, 06:17 PM IST / Updated: Nov 07 2020, 10:16 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली ऐश्वर्या और उनके ससुर अमिताभ बच्चन के बीच खास बॉन्डिंग है। इसका खुलासा खुद ऐश की सास जया बच्चन कर चुकी है।
)
ऐश्वर्या राय, बच्चन फैमिली की लाडली बहू हैं। ससुर अमिताभ से उनकी बेहतरीन बॉन्डिंग है, यह बताने की जरूरत नहीं। वह उन्हें बिल्कुल अपनी बेटी श्वेता की तरह ट्रीट करते हैं।
)
जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें आती रही हों लेकिन पब्लिक प्लेस पर सबकुछ सही नजर आता है।
)
अभिषेक जब ऐश्वर्या से डेटिंग कर रहे थे उस वक्त जया, करन जौहर के चैट शो पर पहुंची थीं। बात 2007 की है उस वक्त जया ने नेशनल टेलिविजन पर ऐश्वर्या की काफी तारीफ की थी।
)
जया ने कहा था, वह बहुत प्यारी हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं। वह बहुत बड़ी स्टार हैं और परिवार में बहुत अच्छी तरह फिट हो गई हैं।
)
जया ने यह भी कहा था कि कैसे ऐश्वर्या ने उनके घर में बेटी श्वेता की कमी को पूरा किया। उन्होंने बताया था कि अमिताभ, ऐश्वर्या को देखकर बहुत खुश होते हैं।
)
जया ने बताया था- जैसे ही ऐश्वर्या घर आती हैं अमित की आंखों में चमक उठती है और उनका चेहरा खिल जाता है जैसे श्वेता घर आ गई हो। श्वेता की वजह से जो खालीपन आ गया है, ऐश्वर्या ने उसे भर दिया है।
)
'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।
)
ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे। ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली। उन्होंने 'देवदास' (2002), 'धूम 2' (2006), 'उमराव जान' (2006), 'गुरु' (2007), 'सरकार राज' (2008), 'हमारा दिल आपके पास है' (2000), 'मोहब्बतें' (2000), 'ताल' (1999), 'आ अब लौट चलें' (1999), 'जोधा अकबर' (2008) सहित कई फिल्मों में काम किया है।