- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बचपन में बेहद नॉटी थी ऐश्वर्या राय, भाई के साथ करती थीं खूब मस्ती, सामने आई Photos
बचपन में बेहद नॉटी थी ऐश्वर्या राय, भाई के साथ करती थीं खूब मस्ती, सामने आई Photos
मुंबई. कोरोना की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। भारत में भी इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने घरों में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानी, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन की बचपन की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने बड़े भाई के साथ मस्ती करतीं दिख रही है। फोटोज देखकर कह सकते हैं ऐश बचपन में बेहद नॉटी थी। फिलहाल, लॉकडाउन में ऐश पति और बेटी के साथ घर पर वक्त बिता रही है।

सामने आई फोटोज में ऐश्वर्या बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। वे कभी भाई को देखते तो कभी ताली बजाते दिख रही हैं। ऐश्वर्या और उनके भाई आदित्य के बीच बचपन से ही काफी अच्छी बॉन्डिंग रही है।
वह न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि ट्रेन क्लासिकल डांसर और सिंगर भी हैं।
1973 में मेंगलुरु में जन्मी ऐश्वर्या ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी कामयाबी हासिल की है। ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज बायोलॉजिस्ट थे। उनकी मां का नाम वृंद्रा राय और भाई का नाम आदित्य राय है।
ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद उनको वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। 1993 में आमिर खान के साथ वे ऐड में नजर आईं थीं। उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।
ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे।
ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली। उन्होंने 'देवदास', 'धूम 2', 'उमराव जान', 'गुरु', 'सरकार राज', 'हमारा दिल आपके पास है', 'मोहब्बतें', 'ताल', 'आ अब लौट चलें', 'जोधा अकबर' सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया।
'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।