- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तेज बुखार में तड़प रही ऐश्वर्या राय, सांस लेने में भी हो रही थी तकलीफ फिर ऐसे संभाला डॉक्टरों ने
तेज बुखार में तड़प रही ऐश्वर्या राय, सांस लेने में भी हो रही थी तकलीफ फिर ऐसे संभाला डॉक्टरों ने
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स की मानें तो गले में इंफेक्शन की वजह से ऐश्वर्या राय की सर्दी-खांसी भी बढ़ गई थी, जो दवाइयां देने बाद काफी हद तक कम हो गई है।
बता दें कि कोरोना माइल्ड लक्षणों के चलते पिछले शनिवार को अमिताभ और अभिषेक को नानावटी भर्ती कराया गया था, तो वहीं ऐश्वर्या और आराध्या को होम क्वारंटीन होने की सलाह दी गई थी।
जिन तीन डॉक्टरों की जो टीम अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का इलाज कर रही है, डॉक्टरों की वही टीम ऐश्वर्या और आराध्या का इलाज कर रही है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि 5 साल पहले भी जुलाई के महीने में ऐश्वर्या को बुखार आया था। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग जारी रखी थी।
जुलाई 2015 में जब ऐश्वर्या अपनी कमबैक फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें वायरल बुखार आया था। घर में छोटी बच्ची और खराब तबीयत होने के बाद भी उन्होंने आराम नहीं किया और फिल्म की शूटिंग को जारी रखी थी। यहां तक कि बीमार होने के बाद भी उन्होंने प्रो-कबड्डी लीग में जाकर अपने पति अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को सपोर्ट भी किया था।
डायरेक्टर संजय गुप्ता की इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में ऐश्वर्या ने वकील की भूमिका निभाई थी। उनके अलावा इस फिल्म में इरफान खान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में थे।
विपुल शाह की फिल्म 'एक्शन रिप्ले' की शूटिंग के दौरान भी 2010 में ऐश्वर्या को बहुत तेज बुखार आया था। जिसके बाद उन्हें मुंबई के करीब मनोरी में चल रही शूटिंग को छोड़कर घर लौटना पड़ा था। उस वक्त अमिताभ ने उनकी हालत के बारे में अपने ब्लॉग में बताते हुए चिंता व्यक्त की थी।
बता दें कि अमिताभ की फैमिली में अब सिर्फ जया बच्चन ही कोरोना नेगेटिव हैं। इसके अलावा अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा, उनके बेटे अगस्त्य नंदा और बेटी नव्या नवेली नंदा की रिपोर्ट भी जया की तरह निगेटिव आई है।