- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- तेज बुखार में तड़प रही ऐश्वर्या राय, सांस लेने में भी हो रही थी तकलीफ फिर ऐसे संभाला डॉक्टरों ने
तेज बुखार में तड़प रही ऐश्वर्या राय, सांस लेने में भी हो रही थी तकलीफ फिर ऐसे संभाला डॉक्टरों ने
मुंबई. बच्चन परिवार के चार मेंबर इस वक्त कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। अमिताभ और अभिषेक बच्चन तो पहले से ही नानावटी अस्पताल में भर्ती है। अब ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या को भी अस्पताल में एडमिट किया गया है। अस्पताल में एडमिट होने के दौरान ऐश्वर्या को हल्का बुखार था लेकिन देर रात उनको तेज बुखार हुआ और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। वहीं, गले में भी हल्का दर्द था। ऐश को तेज बुखार में तड़पता देख डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें दवाई दी, जिसके कुछ समय बाद उनके बुखार पर कंट्रोल किया जा सका। वहीं, उनकी बेटी आराध्या को हल्का बुखार था। आज की बात करें तो मां-बेटी दोनों को स्थिति कंट्रोल में है। दोनों को ही वीआईपी विंग में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल, दोनों की ही सेहत में अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो गले में इंफेक्शन की वजह से ऐश्वर्या राय की सर्दी-खांसी भी बढ़ गई थी, जो दवाइयां देने बाद काफी हद तक कम हो गई है।
बता दें कि कोरोना माइल्ड लक्षणों के चलते पिछले शनिवार को अमिताभ और अभिषेक को नानावटी भर्ती कराया गया था, तो वहीं ऐश्वर्या और आराध्या को होम क्वारंटीन होने की सलाह दी गई थी।
जिन तीन डॉक्टरों की जो टीम अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का इलाज कर रही है, डॉक्टरों की वही टीम ऐश्वर्या और आराध्या का इलाज कर रही है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि 5 साल पहले भी जुलाई के महीने में ऐश्वर्या को बुखार आया था। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग जारी रखी थी।
जुलाई 2015 में जब ऐश्वर्या अपनी कमबैक फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें वायरल बुखार आया था। घर में छोटी बच्ची और खराब तबीयत होने के बाद भी उन्होंने आराम नहीं किया और फिल्म की शूटिंग को जारी रखी थी। यहां तक कि बीमार होने के बाद भी उन्होंने प्रो-कबड्डी लीग में जाकर अपने पति अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को सपोर्ट भी किया था।
डायरेक्टर संजय गुप्ता की इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में ऐश्वर्या ने वकील की भूमिका निभाई थी। उनके अलावा इस फिल्म में इरफान खान, शबाना आजमी और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में थे।
विपुल शाह की फिल्म 'एक्शन रिप्ले' की शूटिंग के दौरान भी 2010 में ऐश्वर्या को बहुत तेज बुखार आया था। जिसके बाद उन्हें मुंबई के करीब मनोरी में चल रही शूटिंग को छोड़कर घर लौटना पड़ा था। उस वक्त अमिताभ ने उनकी हालत के बारे में अपने ब्लॉग में बताते हुए चिंता व्यक्त की थी।
बता दें कि अमिताभ की फैमिली में अब सिर्फ जया बच्चन ही कोरोना नेगेटिव हैं। इसके अलावा अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा, उनके बेटे अगस्त्य नंदा और बेटी नव्या नवेली नंदा की रिपोर्ट भी जया की तरह निगेटिव आई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।