- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- खूबसूरती में मम्मी काजोल को भी टक्कर देती है Ajay Devgn की बेटी न्यासा, इस 1 चीज का रखती है शौक
खूबसूरती में मम्मी काजोल को भी टक्कर देती है Ajay Devgn की बेटी न्यासा, इस 1 चीज का रखती है शौक
मुंबई. अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) 18 साल की हो गईं है। न्यासा का जन्म 20 अप्रैल, 2003 को मुंबई में हुआ था। अजय और काजोल (Kajol) दोनों ही अपनी बेटी न्यासा पर जान छिड़कते हैं। न्यासा भी पापा के बेहद करीब है। वक्त के साथ काजोल की बेटी के लुक्स में काफी चेंज देखने को मिलता है। आज की बात करें तो न्यासा की खूबसूरती में मम्मी काजोल को भी टक्कर देती है। वैसे आपको बता दें कि न्यासा को मिल्क प्रोडक्ट्स बेहद पसंद है। काजोल ने बेटी को बर्थडे विश करते हुए न्यासा के बचपन की फोटो शेयर की है। काजोल ने लिखा- फाइनली आज मैं ये कह सकती हूं कि मैं सही मायने में पास हो गई हूं क्योंकि तुम्हारे पास हर वो चीज है जो एक महिला में होना चाहिए। इसलिए जिंदगी में और ऊंचाई तक उड़ो और किसी के आगे मत झूको। मैं तुम्हारे साथ हूं। एडल्टहुड मुबारक हो तुम्हारे पास सब कुछ है इसलिए अपनी ताकत का सही इस्तेमाल करना।
- FB
- TW
- Linkdin
)
काजोल ने लिखा- जब तुम पैदा हुई तो मैं बहुत नर्वस थी। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा थी और मेरे पास सभी आशंकाएं और भावनाएं पूरे एक साल तक मेरे साथ रही। तब तुम 10 साल की हुई तो मुझे अहसास हुआ कि मैं उस समय का एक टीचर थी, जब मैं ज्यादातर चीजों को करने और उन्हें देखने के नए तरीके सीखता थी।
अजय देवगन ने बेटी के साथ फोटो शेयर कर लिखा-हैप्पी बर्थडे न्यासा, इस मुश्किल भरे समय में ऐसे छोटी खुशी सारा स्ट्रेस तोड़ देती है। इसके अलावा उन सभी के लिए दुआएं मांगता हूं जिन्हें इस वक्त जरूरत है।
बता दें कि न्यासा पापा के बेहद करीब है। बता दें, न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही है। वह पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ एक अच्छी स्विमर भी हैं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है।
मां काजोल के साथ भी न्यासा की अच्छी बॉन्डिंग है। न्यासा की मानें तो वे फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे वर्ल्ड फेमस शेफ बनें।
काजोल ने कुछ टाइम पहले एक इंटरव्यू में कहा था, "न्यासा इस समय बेकिंग में हाथ आजमा रही हैं और न्यासा को बेकिंग करना काफी पसंद भी है।"
काजोल अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं बहुत प्रोटेक्टिव हूं। अगर किसी ने मेरे बच्चों की तरफ आंख उठाने की कोशिश भी की तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें काट खाऊंगी।
अजय अक्सर बेटी की तारीफ और सपोर्ट करते हैं। न्यासा बॉलीवुड में एंट्री करेंगी या नहीं इसे लेकर एक बार अजय ने रिएक्ट किया था। अजय ने कहा था- नहीं, वो फिल्मों के बारे में बात भी नहीं करती। वो सिंगापुर में पढ़ रही है और बहुत खुश है। फिलहाल उसका फिल्मों की तरफ कोई रुझान नहीं है।
हाल ही में न्यासा का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वो अपनी मां के गाने बोले चूड़ियां पर परफॉर्म करती नजर आई थी। ये वीडियो न्यासा के स्कूल इवेंट का था।