- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- छोटी बहन के लिए पूरी फ्लाइट बुक कराने की बात पर भड़के अक्षय कुमार, बोले- अब तो हद हो गई
छोटी बहन के लिए पूरी फ्लाइट बुक कराने की बात पर भड़के अक्षय कुमार, बोले- अब तो हद हो गई
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर बहन के लिए चार्टर फ्लाइट बुक करने वाली खबर को खारिज किया है और उसे फेक बताया है। वे इस खभर को लेकर बेहद नाराज है।
दरअसल, खबर आई थी कि उन्होंने बहन अलका भाटिया को कोरोना से बचाने के लिए मुंबई-दिल्ली की पूरी फ्लाइट बुक की थी। लेकिन यह खबर गलत है। उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है।
ट्वीट करते हुए अक्षय ने लिखा- यब खबर शुरू से आखिर तक फेक है, जिसमें कहा जा रहा है कि मैंने बहन और उसके दोनों बच्चों के लिए फ्लाइट बुक की है। वह लॉकडाउन के लगने के बाद कहीं बाहर नहीं गई है और उसका एक बच्चा है दो नहीं।
उन्होंने कहा- मैं इसको लेकर कानूनी कार्रवाई करूंगा। गलत तथ्यों पर आधारित ये खबर सारी हदें पार कर रही है। यह एकदम मनगढ़ंत खबर है।
आपको बता दें कि यह बात सामने आई थी कि अक्षय ने फ्लाइट बुक की है। इस पैसेंजर फ्लाइट को उनकी बहन के लिए चार्टर फ्लाइट बना दिया जाएगा। इसमें उनकी एक बेटी और एक बेटा ट्रैवल करेंगे। साथ ही उनकी नौकरानी भी होंगी। इस फ्लाइट में कुल चार यात्री ही होंगी, जबकि साथ में फ्लाइट का एक क्रू भी शामिल होंगे।
बात अक्षय के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के एक्सक्लूसिव प्रीमियर राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा खरीदे जा चुके हैं। सूत्र के अनुसार 'लक्ष्मी बॉम्ब' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 125 करोड़ रुपए में बेचा गया था।
फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा। अक्षय इसमें माथे पर बड़ी सी बिंदी, लाल साड़ी, हाथों में ढेर सारी चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आएंगे। उनका चेहरा थोड़ा डरावना भी नजर आएगा। फैन्स ने अब तक अक्षय का ऐसा लुक नहीं देखा है। उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब साउथ की फिल्म मुनी 2 : कांचना की हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय-कियारा के अलावा तुषार कपूर, तरुण अरोड़ा, शरद केलकर, अश्विनी कालसेकर लीड रोल में है। पहले ये फिल्म 22 मई को रिलीज होने वाली थी।