- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी अक्षय की पहली हीरोइन, कम उम्र में हो गई थी विधवा, यूं गुजार रही जिंदगी
30 साल बाद ऐसी दिखने लगी अक्षय की पहली हीरोइन, कम उम्र में हो गई थी विधवा, यूं गुजार रही जिंदगी
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था उस वक्त शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। 1992 में आई अब्बास-मस्तान की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म खिलाड़ी सीरीज की अक्षय की पहली हिट फिल्म थी। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में खिलाड़ी का टाइटल दिया। इस सीरीज की आखिरी फिल्म ‘खिलाड़ी 786 है।
बात शांतिप्रिया की करें तो महज 35 साल की उम्र में ही वो विधवा हो गई थीं। शांतिप्रिया ने जिस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया, उसके 8 साल बाद यानी 1999 में उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ रे से शादी कर ली थी।
सिद्धार्थ ने वंश और बाजीगर जैसी फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि, 2004 में 40 साल के सिद्धार्थ को मेजर हार्ट अटैक आया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। शांतिप्रिया और सिद्धार्थ के दो बच्चे हैं।
शांतिप्रिया के पति सिद्धार्थ रे वी. शांताराम के पोते थे। उन्होंने 1992 में फिल्म वंश से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो तिलक और मिलेट्रीराज जैसी कई फिल्मों में नजर आए। सिद्धार्थ को ज्यादातर लोग फिल्म बाजीगर में उनके दमदार रोल के लिए जानते हैं। इसमें उन्होंने काजोल के दोस्त और इंस्पेक्टर करण सक्सेना का रोल प्ले किया था। उनपर फिल्माया गया सॉन्ग 'छुपाना भी नहीं आता' खूब पॉपुलर हुआ था।
शांतिप्रिया की पहली हिंदी फिल्म 'सौगंध' फ्लॉप रही, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में काम मिलता रहा। इससे पहले वो तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में एक्टिव थीं। खास बात यह है कि सौगंध के फ्लॉप होने के बावजूद शांतिप्रिया को फूल और अंगार (1993), वीरता (1993) और इक्के पे इक्का (1994) जैसी कई फिल्में मिलीं।
शांतिप्रिया ने पति की मौत के बाद फिल्मों में एक बार फिर से वापस की थी। इस बार वो अपने पुराने को-स्टार रह चुके मिथुन के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती की फिल्म हैमिल्टन पैलेस में नजर आईं और ये फिल्म फ्लॉप रही।
शांतिप्रिया फेमस साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस भानुप्रिया की बहन हैं। शांतिप्रिया ने माता की चौकी और द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। इसके बाद से वो टीवी, फिल्म और मीडिया की नजरों से दूर हैं।
शांतिप्रिया फिलहाल सबकी नजरों से दूर अपने बेटों के साथ टाइम स्पेंड कर रही है। सलमान खान के शो बिग बॉस 14 शुरू होने से पहले ऐसी खबरें आई थी कि शांतिप्रिया में इसमें नजर आ सकती है लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।
बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे, रामसेतु, सूर्यवंशी, बेल बॉटम, पृथ्वीराज है। फिलहाल में बच्चन पांडे की शूटिंग में बिजी है।
अक्षय की 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। 100 करोड़ वाली उनकी पहली फिल्म हाउसफुल 2 है। वे बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी एक ही साल में 3 फिल्मों ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि उनकी फिल्मों- मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज ने 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था।