- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो इस शख्स की वजह से Akshay Kumar ने किया था फिल्म 'राउडी राठौर' में काम, बेहद दिलचस्प है किस्सा
तो इस शख्स की वजह से Akshay Kumar ने किया था फिल्म 'राउडी राठौर' में काम, बेहद दिलचस्प है किस्सा
- FB
- TW
- Linkdin
आज की बात करें अक्षय कुमार एकमात्र ऐसे स्टार हैं जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बिजी है। उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार है तो कईयों की अभी आधी शूटिंग बाकी है। कोरोना लॉकडाउन खत्म होते ही वे अपनी फिल्मों की बची हुई शूटिंग शुरू कर देंगे।
ये तो सभी जानते हैं कि अक्षय एक वर्सेटाइल एक्टर है। खुद को हर तरह के रोल में ढालने की कोशिश करते हैं। अक्षय अपना स्टंट खुद करते हैं। उन्हें एक्शन, स्टंट के अलावा रोमांटिक रोल में भी काफी पसंद किया गया।
इन किरदारों में तो अक्षय हिट थे ही लेकिन उन्होंने कई एक्शन फिल्में करने के बाद कुछ वक्त का ब्रेक लेकर कॉमेडी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। ऐसा करने के पीछे की असली वजह उनका बेटा आरव था।
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक्शन फिल्में करना इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि तब उनका बेटा छोटा था और वो नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्मों का आरव पर गलत असर पड़े।
हालांकि, फिल्म राउडी राठौर से एक बार फिर उन्होंने एक्शन फिल्मों में कमबैक किया था। इसके पीछे की दिलचस्प वजह भी उनका बेटा आरव ही था। अक्षय ने उस वक्त दिए इंटरव्यू में बताया था- आरव बड़ा हो रहा था और उसे मेरा टफ साइड बहुत पसंद था।
अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था- मेरे बेटे को एक्शन बहुत पसंद है। वो रॉक क्लाइबिंग, डीप सी डाइविंग करता है। उसे मार्शल आर्ट्स का भी शौक है। वो मेरी कॉमेडी फिल्में देखता है लेकिन उसे मेरी एक्शन फिल्में ज्यादा पसंद हैं।
बता दें कि अक्षय ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए है। उन्होंने 1991 को रिलीज हुई फिल्म सौगंध से इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। बावजूद इसके उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया। आज उनकी गिनती उन स्टार्स में की जाती है जो फिल्मों में काम करने के लिए सबसे ज्यादा फीस लेते हैं।
अक्षय की 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। 100 करोड़ वाली उनकी पहली फिल्म हाउसफुल 2 है। वे बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी एक ही साल में 3 फिल्मों ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि उनकी फिल्मों- मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज ने 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था।
आपको बता दें कि इंडस्ट्री में इन दिनों अक्षय की सबसे ज्यादा डिमांड है। वे इस वक्त करीब 7 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जो 2021-22 में रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्में तो रिलीज के लिए भी तैयार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, बेल बॉटम, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और रामसेतु है।