- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ये है अक्षय कुमार की पहली हीरोइन, महज 35 साल की उम्र में ही हो गई थी विधवा, अब कर रही ये काम
ये है अक्षय कुमार की पहली हीरोइन, महज 35 साल की उम्र में ही हो गई थी विधवा, अब कर रही ये काम
मुंबई। अक्षय कुमार 52 साल के हो चुके हैं। 9 सितंबर, 1967 को पंजाब के अमृतसर में जन्में अक्षय ने साल 1991 में आई डायरेक्टर राज सिप्पी की फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड करियर शुरू किया था। इस फिल्म में अक्षय की मां का रोल राखी गुलजार ने निभाया था, जबकि गर्लफ्रेंड के रोल में दिखी थीं साउथ फिल्मों से बॉलीवुड में आई एक्ट्रेस शांतिप्रिया। शांतिप्रिया ही अक्षय की पहली हीरोइन हैं। बता दें कि शांतिप्रिया महज 35 साल की उम्र में ही विधवा हो गई थीं।
15

इस एक्टर से शांतिप्रिया ने की थी शादी : शांतिप्रिया ने जिस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया, उसके 8 साल बाद यानी 1999 में उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ रे से शादी कर ली थी। सिद्धार्थ ने 'वंश' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि, 2004 में 40 साल के सिद्धार्थ को मेजर हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। शांति और सिद्धार्थ के दो बच्चे हैं।
25
काजोल के साथ काम कर चुके थे शांतिप्रिया के पति : शांतिप्रिया के पति सिद्धार्थ रे वी. शांताराम के पोते थे। उन्होंने 1992 में फिल्म 'वंश' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'तिलक' और 'मिलेट्रीराज' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। सिद्धार्थ को ज्यादातर लोग फिल्म 'बाजीगर' में उनके दमदार रोल के लिए जानते हैं। इसमें उन्होंने काजोल के दोस्त और इंस्पेक्टर करण सक्सेना का रोल किया था। उनपर फिल्माया गया सॉन्ग 'छुपाना भी नहीं आता' खूब पॉपुलर हुआ था।
35
पहली फिल्म ही फ्लॉप रही : शांतिप्रिया की पहली हिंदी फिल्म 'सौगंध' फ्लॉप रही, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में काम मिलता रहा। इससे पहले वे तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में एक्टिव थीं। खास बात यह है कि 'सौगंध' के फ्लॉप होने के बावजूद शांतिप्रिया को 'फूल और अंगार' (1993), 'वीरता' (1993) और 'इक्के पे इक्का' (1994) जैसी कई फिल्में मिलीं।
45
एक्ट्रेस भानुप्रिया की बहन हैं शांतिप्रिया : शांतिप्रिया फेमस साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेस भानुप्रिया की बहन हैं। 1983 से साउथ इंडियन सिनेमा में एक्टिव भानुप्रिया ने 'दोस्ती दुश्मनी' (1986), 'इंसाफ की पुकार' (1987), 'खुदगर्ज' (1987), 'कसम वर्दी की' (1989) और 'भाभी' (1991) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
55
कई धार्मिक सीरियल्स में काम कर चुकीं शांतिप्रिया : शांतिप्रिया ने 'माता की चौकी' और 'द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। फिलहाल उन्हें तमिल फिल्मों और सीरियल्स में सपोर्टिंग रोल करते देखा जा सकता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos