- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 53 साल के अक्षय कुमार की वो 12 फ्लॉप फिल्में, इनमें से कुछ तो ऐसी पिटीं कि 1 करोड़ की कमाई तक नहीं कर पाई
53 साल के अक्षय कुमार की वो 12 फ्लॉप फिल्में, इनमें से कुछ तो ऐसी पिटीं कि 1 करोड़ की कमाई तक नहीं कर पाई
मुंबई. अक्षय कुमार 53 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 9 सितंबर, 1967 को अमृतसर में हुआ था। 1991 में आई 'सौगंध' उनकी पहली फिल्म थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी। हालांकि, उन्होंने अपने मेहनत से बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल किया। वैसे, आपको बता दें कि अक्षय की लाइफ में एक दौर ऐसा भी था जब वो बैंकॉक की एक होटल में वेटर का काम करते थे और इस दौरान उन्होंने बर्तन भी खूब धोये थे। बता दें कि जहां ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया वहीं, उन्होंने कई सुपर फ्लॉप फिल्में भी की।

पूरे एक दशक तक यानी 1991 से लेकर 2000 तक अक्षय ने तकरीबन 42 फिल्मों में काम किया था, लेकिन इनमें से करीब 12 फिल्में हिट हो पाई, बाकी सब सुपरफ्लॉप रही थी। आज आपको बताने जा रहे है अक्षय उन फिल्मों के बारे में जो सुपरफ्लॉप रही।
दिल्ली के चांदनी चौक में बचपन गुजारने के बाद अक्षय मुंबई आए। डॉन बास्को स्कूल और गुरुनानक खालसा कॉलेज में पढ़ाई की।
अक्षय कुमार ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं।
मार्शल आर्ट्स में उनकी गहरी रुचि है। बैंकॉक वे मार्शल आर्ट्स सीखने गए और खाली समय में उन्होंने शेफ तथा वेटर की नौकरी भी की।
मुंबई आकर अक्षय मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण देने लगे।
उनके एक स्टूडेंट, जो कि एक फोटोग्राफर था, अक्षय को कहा कि वे दिखने में हैंडसम हैं और उन्हें मॉडलिंग में किस्मत आजमाना चाहिए।
मॉडलिंग में जल्दी ही अक्षय को मौका मिल गया। मॉडलिंग के लिए उन्होंने दो दिन शूटिंग की और उन्हें इतने पैसे मिल गए जितना वे मार्शल आर्ट सीखा कर महीने भर में कमाते थे।
फिर उन्होंने फैसला किया कि मॉडलिंग और फिल्म लाइन ज्यादा अच्छी है।
अक्षय कुमार ने महेश भट्ट की फिल्म 'आज' (1987) में एक मार्शल आर्ट्स इंस्ट्रक्टर की छोटी सी भूमिका निभाई थी जो मात्र सात सेकंड की थी।
बतौर हीरो सौगंध (1991) रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की सबसे पहली फिल्म थी।
1994 में अक्षय कुमार की 11 फिल्में रिलीज हुई थीं।
फिलहाल अक्षय लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।