- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अपनी सास से सिर्फ इतने साल ही छोटे हैं अक्षय कुमार, दामाद बनाने से पहले डिंपल कर बैठी थी एक भूल
अपनी सास से सिर्फ इतने साल ही छोटे हैं अक्षय कुमार, दामाद बनाने से पहले डिंपल कर बैठी थी एक भूल
- FB
- TW
- Linkdin
एक बार करन जौहर के चौट शो में अक्षय और ट्विंकल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था। इसी शो में ट्विंकल ने अक्षय से जुड़ा एक बड़ा राज खोला था।
ट्विंकल ने अपनी शादी को लेकर सबसे बड़ा खुलासा ये किया था कि उनकी मम्मी अक्षय को 'गे' समझती है। उन्हें ये शक इसलिए हुआ क्योंकि उनकी एक जर्नलिस्ट फ्रेंड ने कहा था कि अक्षय 'गे' हैं।
उन्होंने बताया था कि इसके बाद मम्मी ने अक्षय के बारे में काफी बारिकी से पड़ताल करवाई थी। साथ ही डिंपल ने यह जानने के लिए कि शादी के बाद अक्षय बच्चे पैदा करने के काबिल है या नहीं, उनका जेनेटिक टेस्ट कर करवा डाला था।
अक्षय ने बताया था कि उन्हें यह जानकर बहुत गुस्सा आया था कि डिंपल उन्हें 'गे' समझती थी और जेनेटिक चेक भी करावाए थे, लेकिन वे यह मानते हैं कि कुंडली के बजाय यह टेस्ट किया जाना बेहतर है।
अक्षय ने बताया था कि अगर उनकी शादी नहीं होती तो वे डिंपल के साथ डेट पर जाना पसंद करते। अक्षय ने ये भी कहा भी कहा था - मैं पूरी रात उनसे उनकी बेटी (ट्विंकल खन्ना) के बारे में बात करता।
जब अक्षय, डिंपल के पास उनकी बेटी यानी ट्विंकल का हाथ मांगने गए थे तो उनके सामने डिंपल ने एक शर्त रखी थी। वे चाहती थी कि अक्षय-ट्विंकल सालभर लिव-इन में रहे। इसके बाद फैसला करेंगे कि शादी करनी है या नहीं।
आखिरकार डिंपल को अक्षय दामाद के रूप में पसंद आए और 2001 में दोनों की शादी हुई। कपल के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की आने वाले समय में सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, बेल बॉटम, अतरंगी रे, रक्षाबंधन जैसी फिल्में रिलीज होगी। अक्षय की सास भी फिल्मों में एक्टिव है वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल ने काफी समय पहले एक्टिंग करियर छोड़ दिया था।