- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 22 करोड़ के 3 घर और लग्जरी कारों की मालकिन हैं आलिया, 8 साल के करियर में बनाई इतनी प्रॉपर्टी
22 करोड़ के 3 घर और लग्जरी कारों की मालकिन हैं आलिया, 8 साल के करियर में बनाई इतनी प्रॉपर्टी
मुंबई। आलिया भट्ट 27 साल की हो गई हैं। 15 मार्च, 1993 को मुंबई में जन्मीं आलिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'संघर्ष' से करियर की शुरुआत की। हालांकि बतौर लीड एक्ट्रेस वो 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आईं। इस फिल्म के बाद आलिया ने हाईवे, 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी और गली ब्वॉय जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वैसे, प्रोफेशनल लाइफ से अलग आलिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सेलेब्रिटी नेटवर्थ डॉटकॉम वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 74 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।
110

आलिया भट्ट के पास 22 करोड़ के तीन लग्जरी घर : आलिया भट्ट के पास मुंबई के जुहू में एक शानदार घर है। करीब 2300 वर्गफीट में फैले और फर्स्ट फ्लोर के इस घर की कीमत 13.11 करोड़ रुपए है। आलिया ने यह घर दोगुनी कीमत देकर खरीदा है। दरअसल, इस घर की एक्चुअल कीमत 7.86 करोड़ रुपए है लेकिन आलिया ने इसके लिए डबल पेमेंट दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने अपार्टमेंट के लिए 65 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी दी है। आलिया को अपार्टमेंट के साथ दो पार्किंग एरिया भी अलॉट किए गए हैं।
210
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया के बॉलीवुड करियर के बाद यह प्रॉपर्टी में तीसरा निवेश है। इसके पहले उन्होंने 2015 में इसी सोसयटी में अनुपम खेर से भी दो फ्लैट खरीदे थे। इनमें से एक की कीमत 5.16 करोड़, जबकि दूसरे की 3.83 करोड़ है। आलिया के इस घर को डायरेक्टर विकास बहल की पत्नी रिचा बहल ने डिजाइन किया है।
310
आलिया के कलेक्शन में करोड़ों की कारें : आलिया भट्ट ने मार्च, 2015 में अपने लिए एक ब्लैक ऑडी A6 (55 लाख) कार खरीदी थी। उनकी कार का नंबर जन्मदिन की डेट से काफी मिलता है। गाड़ी का नंबर MH-02 DW 1500 है। इसके अलावा आलिया के पास ऑडी क्यू 5 (55 लाख), Range Rover Evoque (70 लाख), बीएमडब्ल्यू 7 (1.32 करोड़) कार भी है।
410
आलिया ज्यादातर Hermes और Kelly ब्रांड्स के बैग कैरी करती है। इन बैग्स की कीमत करीब 5 लाख रुपए के आसपास है।
510
ब्रांड एंडोर्समेंट से रोजाना 1 लाख कमाती हैं आलिया : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना 3.6 करोड़ रुपए (यानी करीब 1 लाख रुपए रोज) कमाती हैं। आलिया के पास कोका कोला, स्टैंडर्ड फैन, फिलिप्स, कार्नेटो, गॉर्नियर, मेक माय ट्रिप और फ्रूटी जैसे ब्रांड्स के विज्ञापन हैं। आलिया ने करीब 6 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी कर रखा है।
610
इन फिल्मों में काम कर चुकीं आलिया : आलिया भट्ट ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हाईवे, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी और गली ब्वॉय प्रमुख हैं।
710
आलिया जल्द ही सड़क 2, गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र और RRR जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
810
910
बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ आलिया भट्ट।
1010
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया इस साल के आखिर तक रणबीर कपूर से शादी कर सकती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos