- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐसे हुई अमिताभ के बंगले पर स्टाफ की कोरोना जांच, घर में काम करने वाले 26 लोगों की आई ये रिपोर्ट
ऐसे हुई अमिताभ के बंगले पर स्टाफ की कोरोना जांच, घर में काम करने वाले 26 लोगों की आई ये रिपोर्ट
मुंबई. अमिताभ बच्चन उनके बेटे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी की टीम आज (सोमवार) को भी उनके घर का सैनिटाइजेशन कर रही है। बच्चन के घर 'जलसा' को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके घर के अलावा आसपास के पूरे इलाके को भी सैनिटाइज किया जाएगा, साथ ही साथ उनके सभी स्टाफ की कोरोना जांच भी की गई। बच्चन परिवार के चार सदस्यों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद राहत की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैमिली में काम करने वाले 26 सदस्यों का स्वाब टेस्ट निगेटिव आया है। बता दें कि अमिताभ अभी भी अस्पताल में ही एडमिट है।

बीएमसी द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारी निर्णय लेंगे कि और कितने दिन बंगले को सैनिटाइज करना है। बता दें कि सोमवार को फिर एक बार बीएमसी की टीम अमिताभ के चारों बंगले को सैनिटाइज करने का काम किया।
शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए थे। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की हालत में सुधार है। दोनों को रात में वही खाना दिया गया, जो बाकी कोरोना मरीजों को दिया जा रहा है। अस्पताल की क्रिटिकल केयर सर्विस के डायरेक्टर डॉ. अब्दुल समद अंसारी की निगरानी में दोनों के सभी टेस्ट और जरूरी चेकअप किए जा रहे हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या का कोविड टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। हालांकि, बीएमसी ने उन्हें घर में आइसोलेट किया है। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा, नातिन नव्या नवेली और नाती अगस्त्य का कोविड टेस्ट नेगेटिव पाया गया है।
अस्पताल में पूरे 24 घंटे बिताने के बाद आखिरकार रविवार देर रात अमिताभ ने ट्वीट कर अपने फैन्स को दिल से धन्यवाद दिया। अमिताभ ने दो ट्वीट करके बच्चन परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- वो सब जिन्होंने अपनी प्रार्थनाएं अभिषेक, ऐश्वर्या आराध्या और मेरे लिए व्यक्त की हैं, उन सभी को मेरा हृदय पूर्वक आभार।
बता दें कि अभिषेक ने रविवार दोपहर बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबरों के बीच ट्वीट कर साफ किया है कि वह अपने पिता के साथ अस्पताल में ही रहेंगे। आराध्या और ऐश्वर्या के सेल्फ क्वारंटीन में रहने की जानकारी देते हुए अभिषेक ने लिखा था कि जब तक डॉक्टर उनके घर जाने के बारे में एक राय नहीं बना लेते, वह अपने पिता के साथ अस्पताल में ही उनकी निगरानी में रहेंगे।
बच्चन परिवार तक कोरोना कैसे पहुंचा, इस सवाल पर सूत्रों का कहना है कि संभवत: अभिषेक के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। हाल ही में अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीद लॉन्च हुई है। इस सीरीज के एडिटिंग के लिए वे अपने जुहू बंगले के नजदीक साउंड एंड डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे।
बता दें कि अमिताभ घर से बिल्कुल बाहर नहीं जा रहे थे और न ही वे बाहर से आए लोगों से मिल रहे थे। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने ट्वीट में लिखा था - साउंड एंड विजन डबिंग स्टूडियो को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, क्योंकि कुछ दिन पहले अभिषेक ने वहां अपनी वेब सीरीज 'ब्रेथ : इंटू द शेडो' के डबिंग की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।