- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ऐसे हुई अमिताभ के बंगले पर स्टाफ की कोरोना जांच, घर में काम करने वाले 26 लोगों की आई ये रिपोर्ट
ऐसे हुई अमिताभ के बंगले पर स्टाफ की कोरोना जांच, घर में काम करने वाले 26 लोगों की आई ये रिपोर्ट
- FB
- TW
- Linkdin
बीएमसी द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारी निर्णय लेंगे कि और कितने दिन बंगले को सैनिटाइज करना है। बता दें कि सोमवार को फिर एक बार बीएमसी की टीम अमिताभ के चारों बंगले को सैनिटाइज करने का काम किया।
शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए थे। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की हालत में सुधार है। दोनों को रात में वही खाना दिया गया, जो बाकी कोरोना मरीजों को दिया जा रहा है। अस्पताल की क्रिटिकल केयर सर्विस के डायरेक्टर डॉ. अब्दुल समद अंसारी की निगरानी में दोनों के सभी टेस्ट और जरूरी चेकअप किए जा रहे हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या का कोविड टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। हालांकि, बीएमसी ने उन्हें घर में आइसोलेट किया है। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा, नातिन नव्या नवेली और नाती अगस्त्य का कोविड टेस्ट नेगेटिव पाया गया है।
अस्पताल में पूरे 24 घंटे बिताने के बाद आखिरकार रविवार देर रात अमिताभ ने ट्वीट कर अपने फैन्स को दिल से धन्यवाद दिया। अमिताभ ने दो ट्वीट करके बच्चन परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- वो सब जिन्होंने अपनी प्रार्थनाएं अभिषेक, ऐश्वर्या आराध्या और मेरे लिए व्यक्त की हैं, उन सभी को मेरा हृदय पूर्वक आभार।
बता दें कि अभिषेक ने रविवार दोपहर बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबरों के बीच ट्वीट कर साफ किया है कि वह अपने पिता के साथ अस्पताल में ही रहेंगे। आराध्या और ऐश्वर्या के सेल्फ क्वारंटीन में रहने की जानकारी देते हुए अभिषेक ने लिखा था कि जब तक डॉक्टर उनके घर जाने के बारे में एक राय नहीं बना लेते, वह अपने पिता के साथ अस्पताल में ही उनकी निगरानी में रहेंगे।
बच्चन परिवार तक कोरोना कैसे पहुंचा, इस सवाल पर सूत्रों का कहना है कि संभवत: अभिषेक के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। हाल ही में अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीद लॉन्च हुई है। इस सीरीज के एडिटिंग के लिए वे अपने जुहू बंगले के नजदीक साउंड एंड डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे।
बता दें कि अमिताभ घर से बिल्कुल बाहर नहीं जा रहे थे और न ही वे बाहर से आए लोगों से मिल रहे थे। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने ट्वीट में लिखा था - साउंड एंड विजन डबिंग स्टूडियो को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, क्योंकि कुछ दिन पहले अभिषेक ने वहां अपनी वेब सीरीज 'ब्रेथ : इंटू द शेडो' के डबिंग की थी।