- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अमिताभ बच्चन का घर 'जलसा' हुआ सैनेटाइज, अंदर से बेहद खूबसूरत है 10 हजार वर्गफीट में फैला ये बंगला
अमिताभ बच्चन का घर 'जलसा' हुआ सैनेटाइज, अंदर से बेहद खूबसूरत है 10 हजार वर्गफीट में फैला ये बंगला
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ बच्चन को यह बंगला रमेश सिप्पी ने फिल्म सत्ते पर सत्ता (1982) में उनके साथ काम करने के बाद दिया था। जलसा करीब 10 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है।
इस बंगले में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन के साथ रहते हैं।
अमिताभ का यह बंगला मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है, जिसके बाहर कई फैन्स और टूरिस्ट की भीड़ लगती है। इसके दरवाजे वुडन के बने हुए हैं।
हर संडे को अमिताभ बच्चन, जलसा के बाहर खड़े रहने वाले फैन्स से मिलते और बातचीत करते हैं। हालांकि कोरोना लॉकडाउन में फिलहाल संडे दर्शन बंद था।
अमिताभ का बंगले के बाहर अपने फैन्स से मिलने-जुलने का सिलसिला 1982 में शुरू हुआ था।
दरअसल, फिल्म कुली के दौरान जब वो जिंदगी और मौत के बीच जूझकर सकुशल लौटे थे तो उन्होंने फैसला किया था कि खुद बाहर आकर अपने लिए दुआ करने वालों को शुक्रिया अदा करेंगे।
जलसा का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है। यहां सुंदर फर्नीचर और डेकोरेशन का सामान है।
जलसा से पहले अमिताभ बच्चन जुहू में ही 'प्रतीक्षा' नाम के बंगले में रहते थे। ये जलसा से कुछ ही दूरी पर है। इस घर में उनके माता-पिता रहा करते थे।
आज के वक्त जलसा बंगले की कीमत करीब 120 करोड़ रुपए आंकी जाती है। यहां हर आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं।
जलसा के अंदर बेटे अभिषेक, बेटी श्वेता के साथ जया बच्चन। दूसरी ओर, पत्नी ऐश्वर्या और बेटी के साथ अभिषेक बच्चन।