- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इस फिल्म के लिए मुंहमांगी फीस लेने के बाद भी अमिताभ बच्चन पूरी शूटिंग के दौरान भिड़ते रहे डायरेक्टर से
इस फिल्म के लिए मुंहमांगी फीस लेने के बाद भी अमिताभ बच्चन पूरी शूटिंग के दौरान भिड़ते रहे डायरेक्टर से
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि फिल्म डायरेक्टर के भाग्यराज बेसीकली साउथ फिल्मों के डायरेक्टर है। भाग्यराज को फिल्म मास्टरजी निर्देशित करने का जब मौका मिला तो उन्होंने इसमें बतौर हीरो अमिताभ बच्चन को लेने की कोशिश की। अमिताभ ने फिल्म की कहानी सुनी लेकिन वे काम करने को तैयार नहीं हुए।
के भाग्यराज का कहना था कि जब भी वे हिंदी में फिल्म बनाएंगे तो पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ ही बनाएंगे। दोनों की जोड़ी मास्टरजी में तो नहीं बन सकी लेकिन यह मौका मिला फिल्म आखिरी रास्ता में मिला।
फिल्म आखिरी रास्ता, के भाग्यराज की तमिल में लिखी फिल्म ओरु कैदियन डायरी का रीमेक है। तमिल फिल्म में कमल हासन लीड रोल में थे। फिल्म आखिरी रास्ता में तमिल फिल्म डायरेक्टर पी भारतीराजा की बजाए प्रोड्यूसर ए पूर्णचंद्रराव ने भाग्यराज को फिल्म डायरेक्टर करने का मौका दिया।
आखिरी रास्ता के लिए अमिताभ बच्चन को जब पूर्णचंद्र राव ने चेन्नई बुलाया तो उनके आने के पहले ही ये तय हो गया था कि फिल्म अमिताभ बच्चन ही करेंगे। अमिताभ को कहानी पसंद आई लेकिन मामला डायरेक्टर के नाम पर अटक गया। बिग बी को भाग्यराज का नाम इसलिए नहीं जमा क्योंकि उन्होंने इससे पहले कोई हिंदी फिल्म नहीं बनाई थी और उन्हें हिंदी भी नहीं आती थी।
हालांकि, प्रोड्यूसर और अमिताभ के बीच काफी लंबी बातचीत हुई आखिरकार बिग बी अपनी मुंहमांगी फीस पर भाग्यराज के साथ काम करने के लिए तैयार हुए।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म आखिरी रास्ता बनना आसान नहीं था क्योंकि उन दिनों अमिताभ एक फिल्म खबरदार कमल हासन के साथ करने वाले थे। ये फिल्म लगातार लेट होती जा रही थी। आखिरकार यह फिल्म टल गई और बिग बी ने अपनी सारी डेंट्स आखिरी रास्ता के लिए दे दीं।
फिल्म के डायलॉग्स राही मासूम रजा ने लिखे थे लेकिन इनके डायलॉग्स को लेकर अमिताभ और भाग्यराज के बीच शुरू से लेकर आखिर तक खटपट चलती रही। फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में जहां बाप-बेटे एक-दूसरे के सामने होते हैं, उसे फिल्माने को लेकर भी भाग्यराज और अमिताभ आपस भिड़ गए।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी सीन के डायलॉग्स को लेकर दोनों के बीच मामला इतना बिगड़ गया था कि वहां मौजूद लोगों को कुछ देर के लिए लोकेशन से जाने तक को कह दिया गया। काफी मुशकिलों के बाद सीन फिल्माया गया। इस सीन को फिल्माने के बाद भाग्यराज का मन हिंदी फिल्मों से हट गया। इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों को डायरेक्टर करने का ऑफर मिला लेकिन उन्होंने कभी को ठुकरा दिया।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के बाद अमिताभ लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहे। फिर दो साल बाद उनकी जो फिल्म रिलीज हुई थी, वह थी शहंशाह। इस फिल्म से रेखा का भी खास कनेक्शन है। बता दें कि फिल्म में श्रीदेवी ने अपने डायलॉग्स खुद नहीं बोले बल्कि रेखा ने अपनी आवाज में डब किए थे। इस बात का खुलासा खुद श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में किया था।