- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आखिर अमिताभ बच्चन ने क्यों कही इतनी बड़ी बात, क्या अब खुद पर नहीं रहा यकीन या फिर है इस बात का डर
आखिर अमिताभ बच्चन ने क्यों कही इतनी बड़ी बात, क्या अब खुद पर नहीं रहा यकीन या फिर है इस बात का डर
मुंबई. लंबे अर्से बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म चेहरे (Film Chehre) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रोड्यूसर आनंद पंडित की इस फिल्म का डायरेक्शन रूमी जाफरी ने किया है। ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है। चेहरे की रिलीज के साथ आनंद पंडित संग अमिताभ ने फिल्म और कुछ पर्सनल बातों को लेकर बात की। इससे जुड़ा एक वीडियो बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ ने खुद को लेकर कई ऐसी बातें कि जिससे लगता है कि बुढ़ापा और उम्र अब उन पर हावी हो रहे हैं। वहीं, पहली बार बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर कर इमरान हाशमी ने उनकी जमकर तारीफ की। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या कह बैठे अमिताभ बच्चन...

अमिताभ बच्चन ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म की शूटिंग को लेकर बात की। उन्होंने कहा- अगर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने फिल्म को लेकर कुछ प्रोटोकॉल बनाए है तो हमें इसका हर हाल में पालन करना चाहिए। दोनों की मेहनत को ध्यान में रखते हुए मैं भी अपनी तैयारी करता था।
78 साल के अमिताभ ने कहा- अब इस उम्र में अपने डायलॉग्स की लाइन याद रखना और उन्हें जल्दी-जल्दी याद करना मुश्किल होता है। यही वजह है कि मैं बार-बार सेट पर अपने सीन्स की रिहर्सल करता था ताकि मेरे डायलॉग्स मेरे दिमाग में सही तरीके से बैठ जाए।
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि उनके को-स्टार उन्हें बार-बार रिहर्सल करता देख टोकते भी थे। वे कहते थे कि मैं बहुत ज्यादा रिहर्सल करता हूं। मैं सिर्फ उन्हें यही जवाब देता था कि मैं सबकुछ परफैक्ट और खुद के दम पर करना चाहता हूं।
फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने कहा- जब मुझे बताया गया कि शूट स्लोवाकिया में बर्फ में की जाएगी तो मैं बहुत डर गया था। हालांकि, जब हम वहां पहुंचे फिल्म से जुड़े हर क्रू मेंबर को वो सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई, ताकि सभी उस टेम्प्रेचर में खुद को सर्वाइव कर सके।
आपको बता दें कि इस फिल्म के क्लाइमैक्स में अमिताभ ने करीब 13 मिनट तक महिलाओं के साथ हो रही हिंसा और प्रताड़ना पर बात रखी है। इसमें उन्होंने महिला हिंसा पर बड़े ही अलग अंदाज में पूरे सीन को नेरेट किया है, जो एक अलग ही लेवल का नजर आया।
प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बिग बी के इस 13 मिनट के एकालाप पर अपनी बात रखते हुए कहा- दुनिया में किसी भी एक्टर ने किसी भी मुद्दे पर इतना लंबा और खुलासा करने वाला एकालाप नहीं किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये बच्चन साहब का आइडिया था। उन्होंने सोचा कि फिल्म में बलात्कार और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर बहस को और अधिक यूनिवर्सल लेवल पर ले जाया जाना चाहिए, जो कि अच्छा आइडिया था।
पंडित ने बताया कि इस एकालाप को बच्चन साहब ने खुद लिखा था और और एक ही टेक में उन्होंने शूट भी किया था। हमने तय किया कि है कि महिलाओं की सुरक्षा पर इस 13 मिनट के एकालाप को एक वीडियो के रूप तैयार कर इसका उपयोग करेंगे। इतना ही नहीं कि इसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करने वाली संस्थाओं को फ्री में बांटा भी जाएगा
बात अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो वे फिलहाल टीवी के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने विकास बहल की फिल्म गुडबाय के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। वे दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म द इंटर्न में नजर आएंगे। इसके अलावा वे ब्रह्मास्त्र, झुंड और मेडे में भी नजर आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।