- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- साड़ी, मांग टीका और झुमके पहने पति अमिताभ बच्चन को देख भड़की थी जया, फिर गुस्से में लिया था 1 फैसला
साड़ी, मांग टीका और झुमके पहने पति अमिताभ बच्चन को देख भड़की थी जया, फिर गुस्से में लिया था 1 फैसला
- FB
- TW
- Linkdin
जब फिल्म लावारिस आई थी उस वक्त अमिताभ बच्चन का दौर था। उस दौरान ज्यादातर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बिग बी भी आंख बंद करके पैसा लगा रहे हैं। फिल्म ने उस दौरान 9 करोड़ रुपए की कमाई थी, आज की बात करें तो ये आंकड़ा 166 करोड़ रुपए के लगभग हैं।
फिल्म का गाना मेरे अंगने में.. ने फिल्म में जान डाल दी थी। ये गाना खूब हिट हुआ था। इस गाने में अमिताभ मांग टीका, बड़े-बड़े झुमके, नथ और साड़ी पहने नजर आए थे। गाने में महिला के अलग-अलग गेटअप में नजर आए थे।
सौम्य बंदोपाध्याय ने अपनी किताब 'अमिताभ बच्चन' में बताया- थिएटर में इस फिल्म का प्रिव्यू देखते समय जया बच्चन गुस्से से बाहर निकल गई थीं। उन्हें ये गीत और उसके साथ के सीन बहुत अश्लील लगे थे।
लेकिन इसी अश्लीलता और गाने के बोल बाद में इतने फेमस हुए कि अमिताभ के स्टेज शो में ये गाना आकर्षण का केंद्र बन गया था। सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी ये खूब पॉपुलर हुआ।
हालांकि, इस गाने की वजह से बिग बी खूब आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। सालों तक लोगों ने उनका इस गाने की वजह से खूब मजाक भी उड़ाया था।
चुनाव के समय इलाहाबाद की गलियों में पोस्टर लगाकर विरोधी पार्टी के नेता उनका मजाक उड़ाते थे। दरअसल, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दोस्त राजीव गांधी के कहने पर वे राजनीति में आए थे और 1984 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतरे थे।
बता दें कि इस फिल्म में पहले परवीन बाबी को लिया था। परवीन की जोड़ी अमिताभ के साथ हिट मानी जाती थी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी और पहला शेड्यूल पूरा भी हो गया था। लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि परवीन को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और फिल्म में जीनत अमान की एंट्री हुई।
रिपोर्ट्स की मानें तो जिस वक्त परवीन बाबी लावारिस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं उस वक्त वो मानसिक तनाव से भी गुजर रही थी। उनकी मानसिक स्थिति उस दौरान इतनी खराब हो गई थी कि उसका असर उनके काम पर भी दिखने लगा था।
परवीन अपनी स्थिति की वजह से कहीं भी किसी को भी कुछ भी बोल देती थी। इतना ही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन के बारे में भी बहुत कुछ कहा था। खबरों की मानें तो सिर्फ इसी वजह से उन्हें जीनत अमान से रिप्लेस करने का फैसला लिया गया था।