- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 27 साल का हो गया 'सूर्यवंशम' के हीरा ठाकुर का बेटा, दिखता है बेहद हैंडसम, एक्टिंग छोड़ कर रहा ये काम
27 साल का हो गया 'सूर्यवंशम' के हीरा ठाकुर का बेटा, दिखता है बेहद हैंडसम, एक्टिंग छोड़ कर रहा ये काम
- FB
- TW
- Linkdin
आनंद वर्धन ने फिल्म में हीरा ठाकुर यानी अमिताभ बच्चन के बेटे और पोते का रोल प्ले किया था। फिल्म अमिताभ डबल रोल में थे और यह रोल पिता-बेटे का था।
आनंद वर्धन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया, लेकिन जितनी पॉपुलैरिटी सूर्यवंशम से उन्हें मिली किसी और फिल्म से नहीं मिली। आनंद ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म प्रियरगालू से की थी।
आनंद वर्धन को इस फिल्म में खूब पसंद किया गया था। बेहद कम उम्र में ही आनंद ने बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नंदी अवार्ड भी अपने नाम किया था। आनंद के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट थे।
आपको बता दें आनंद जाने-माने प्लेबैक सिंगर पीबी श्रीनिवास के पोते हैं। बता दें श्रीनिवास ने लगभग 3000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है। बचपन से ही आनंद ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। बचपन में क्यूट सा दिखने वाला बच्चा अब अपनी डैशिंग पर्सनालिटी के साथ खूब पॉपुरैलिटी हासिल कर रहा हैं।
आनंद अब बड़े हो चुके हैं। वह साउथ फिल्मों में काम कर रहे हैं। साउथ फिल्मों में श्रुति हसन जैसे स्टार्स के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि आनंद जब 13 साल के थे तब उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। और उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया था।
बता दें कि उन्होंने लगभग 20 तेलुगु फिल्मों में काम किया जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही। आनंद एक्टिंग की दुनिया से दूर अब अपना बिजनेस संभाल रहे हैं।
आपको बता दें कि सूर्यवंशम की शूटिंग गुजरात, हैदराबाद और पोलोन्नारुवा के साथ-साथ कैन्डी श्रीलंका में भी हुई थी। वहीं, अमिताभ बच्चन की हवेली गुजरात के पालनपुर के बलराम पैलेस रिजॉर्ट को बनाया गया था। रेखा ने फिल्म की दो एक्ट्रेस जयासुधा और सौंदर्या के लिए अपनी आवाज दी थी।